Winter Tips: सर्दियों में कार धोना क्यों है जरूरी, जानिए सही तरीका और सही समय?

सर्दियों में कार धोना क्यों है जरूरी, जानिए सही तरीका
Winter Tips: भले ही आप कारों के बहुत बड़े शौकीन न हों, लेकिन अपनी गाड़ी को साफ-सुथरा रखना हर कार मालिक की जिम्मेदारी होती है। साफ और चमकदार कार न सिर्फ देखने में अच्छी लगती है, बल्कि उसकी उम्र और परफॉर्मेंस भी बेहतर बनी रहती है। हालांकि, सर्दियों के मौसम में कार की सफाई एक चुनौती बन जाती है। ठंड, बारिश, कोहरा, बर्फबारी और सड़कों पर जमा कीचड़ कार को जल्दी गंदा कर देता है।
सर्दियों में लोग कार धोने से क्यों कतराते हैं?
- अधिकतर लोग सर्दियों में कार धोने से बचते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह होती है ठंड और बदलता मौसम। कई बार लोग धूप देखकर कार धो लेते हैं, लेकिन अगले ही दिन बारिश या ओस गिरने से सारी मेहनत बेकार लगती है।
- वहीं, पहाड़ी या ठंडे इलाकों में बर्फबारी के दौरान सड़कों पर डाला जाने वाला नमक भी बड़ी समस्या बन जाता है। यह नमक कार के निचले हिस्से में जमा होकर जंग लगने का खतरा बढ़ा देता है।
सर्दियों में कार कितनी बार धोनी चाहिए?
सामान्य तौर पर सर्दियों में हर दो हफ्ते में कम से कम एक बार कार धोना जरूरी होता है। अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां ज्यादा बारिश, कीचड़ या बर्फबारी होती है, तो हफ्ते में एक बार कार धोना बेहतर रहता है। इससे गंदगी और नमक जमा होने से बचाव होता है।
कार धोते समय किन बातों का रखें ध्यान?
हमेशा कार के लिए बने स्पेशल शैम्पू या साबुन का ही इस्तेमाल करें। कार के पेंट पर वैक्स की परत जरूर लगाएं। यह पेंट को सुरक्षित रखने के साथ-साथ चमक भी बनाए रखती है। कार के निचले हिस्से (अंडरबॉडी) की सफाई पर खास ध्यान दें, क्योंकि यहीं सबसे ज्यादा गंदगी और नमक जमा होता है। कार के इंटीरियर की सफाई भी जरूरी है। गीले जूते और नमी फ्लोर मैट और कालीन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बड़े रोबोटिक ब्रश वाले ऑटोमैटिक कार वॉश से बचें, क्योंकि ये पेंट पर हल्की खरोंच छोड़ सकते हैं।
सर्दियों में कार को साफ रखना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन नियमित धुलाई और सही देखभाल से आप अपनी गाड़ी को जंग, गंदगी और पेंट डैमेज से बचा सकते हैं। थोड़ी सी सावधानी आपकी कार को सर्दियों में भी नई जैसी चमक बनाए रखने में मदद करती है।
(मंजू कुमारी)
