Car Tips: स्टेयरिंग में वाइब्रेशन को लें सीरियसली, नहीं तो गाड़ी में हो सकते हैं 4 बड़े नुकसान

स्टेयरिंग में वाइब्रेशन को लें सीरियसली, नहीं तो गाड़ी में हो सकते हैं 4 बड़े नुकसान
X
कार के स्टेयरिंग में वाइब्रेशन को नजरअंदाज करना महंगा पड़ सकता है। समय पर निरीक्षण और मेंटेनेंस से ड्राइविंग सुरक्षित होगी। साथ ही मरम्मत का भारी खर्च भी बचेगा।

Car Tips: कार निर्माता बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल करके गाड़ियां तैयार करते हैं, लेकिन खराब सड़कों और लापरवाह रखरखाव की वजह से कई बार ऐसी समस्याएं सामने आ जाती हैं जो लंबे समय तक परेशानी का कारण बनती हैं। इन्हीं में से एक आम समस्या है—कार के स्टेयरिंग में वाइब्रेशन (कंपन) आना। चलती कार के स्टेयरिंग में कंपन महसूस होना कई कारणों से हो सकता है। आइए जानें इसके चार प्रमुख कारण...

1. व्हील अलाइनमेंट का बिगड़ना

अगर कार को लगातार खराब या उबड़-खाबड़ सड़कों पर चलाया जाए, तो पहियों का अलाइनमेंट बिगड़ सकता है। इसका असर यह होता है कि कार एक दिशा में खिंचने लगती है और स्टेयरिंग में कंपन महसूस होता है। इस समस्या से बचने के लिए समय-समय पर व्हील अलाइनमेंट की जांच और सुधार करवाना जरूरी है।

2. सस्पेंशन सिस्टम में खराबी

खराब सड़कों पर लंबे समय तक कार चलाने से सस्पेंशन सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है। जब सस्पेंशन में खराबी आती है, तो गाड़ी झटके खाने लगती है और स्टेयरिंग में भी कंपन होने लगता है। समय रहते इसे ठीक न किया जाए, तो वाहन की परफॉर्मेंस और सवारी का आराम—दोनों प्रभावित होते हैं।

3. लापरवाही और खराब ड्राइविंग हैबिट्स

अगर गाड़ी को नियमित रूप से खराब सड़कों पर तेज रफ्तार या गलत तरीके से चलाया जाता है, तो इससे भी स्टेयरिंग में वाइब्रेशन की समस्या हो सकती है। मौसम में अत्यधिक बदलाव, जैसे बहुत अधिक ठंड या गर्मी, भी इसमें योगदान दे सकते हैं। सही ड्राइविंग आदतें अपनाकर इस समस्या से बचा जा सकता है।

4. ब्रेक रोटर की गड़बड़ी

अगर कार के ब्रेक रोटर असमान हो जाएं या उनमें घिसावट आ जाए, तो ब्रेक लगाते समय स्टेयरिंग में कंपन महसूस होता है। ब्रेक पैड और रोटर का तालमेल खराब होने पर यह समस्या और भी बढ़ सकती है। समय रहते ब्रेक सिस्टम की सर्विस करवा कर इससे बचा जा सकता है।

अगर आपकी कार के स्टेयरिंग में लगातार वाइब्रेशन महसूस हो रहा है, तो इसे नजरअंदाज न करें। समय पर निरीक्षण और मरम्मत करवाकर न केवल ड्राइविंग को सुरक्षित बनाया जा सकता है, बल्कि बड़ी मरम्मत के खर्च से भी बचा जा सकता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story