Car Sales: दिसंबर में पैसेंजर व्हीकल धांसू सेल्स, मारुति सुजुकी फिर बनी नंबर- 1

मारुति सुजुकी फिर बनी नंबर- 1
Car Sales: भारतीय पैसेंजर व्हीकल बाजार ने दिसंबर 2025 में मजबूत नोट पर साल खत्म किया। 2025 के आखिरी महीने में ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए मांग बेहतर रही, जिससे बिक्री आंकड़ों में स्थिर और संतुलित ग्रोथ देखने को मिली। एक बार फिर मारुति सुजुकी ने सेल्स में शीर्ष स्थान पर कब्जा बनाए रखा, जबकि कई अन्य ब्रांड्स ने भी साल के अंत में अच्छी रफ्तार पकड़ी।
मारुति सुजुकी ने कायम रखी लीडरशिप
मारुति सुजुकी इंडिया ने दिसंबर 2025 में कुल 2,17,854 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। घरेलू बाजार में कंपनी ने 1,82,165 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि 25,739 यूनिट्स का निर्यात किया गया। इसके अलावा अन्य ऑटो कंपनियों को सप्लाई की गई 9,950 यूनिट्स ने भी कंपनी के कुल प्रदर्शन को मजबूती दी।
महिंद्रा को SUV सेगमेंट से मिला सहारा
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दिसंबर में शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी की घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 50,946 यूनिट्स तक पहुंच गई। इसमें कंपनी के SUV पोर्टफोलियो की लगातार मजबूत मांग का अहम योगदान रहा।
टाटा मोटर्स में EV बिक्री का योगदान
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने दिसंबर 2025 में 50,519 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में 14.1 प्रतिशत ज्यादा है। खास बात यह रही कि कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल बिक्री 24.2 प्रतिशत की तेज बढ़त के साथ 6,906 यूनिट्स तक पहुंच गई, जिससे ईवी सेगमेंट में टाटा की मजबूत स्थिति और पुख्ता हुई।
हुंडई की स्थिर ग्रोथ, निर्यात में तेजी
हुंडई मोटर इंडिया ने दिसंबर में कुल 58,702 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो सालाना आधार पर 6.6 प्रतिशत की बढ़त को दर्शाती है। घरेलू बाजार में कंपनी ने 42,416 यूनिट्स बेचीं, जबकि निर्यात में 26.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 16,286 यूनिट्स का योगदान रहा।
टोयोटा ने दर्ज की तेज सालाना वृद्धि
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने दिसंबर 2025 में कुल 39,333 यूनिट्स की बिक्री की। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़त को दर्शाता है। इसमें घरेलू बाजार से 34,157 यूनिट्स और निर्यात से 5,176 यूनिट्स शामिल रहीं।
किआ और एमजी मोटर का प्रदर्शन
किआ इंडिया ने दिसंबर 2025 में अब तक की अपनी सबसे बेहतर दिसंबर बिक्री दर्ज की। कंपनी ने 18,659 यूनिट्स बेचकर पिछले साल के मुकाबले बिक्री को दोगुने से भी ज्यादा कर लिया। वहीं, एमजी मोटर इंडिया ने दिसंबर में 6,500 यूनिट्स की थोक बिक्री के साथ साल का समापन किया।
बाजार का क्या है रुझान?
कुल मिलाकर, दिसंबर 2025 के आंकड़े यह दिखाते हैं कि भारतीय कार बाजार ने साल का अंत मजबूती के साथ किया। जहां बाजार के लीडर्स ने अपनी पकड़ बनाए रखी, वहीं कई ब्रांड्स ने साल के आखिरी महीने में तेज ग्रोथ दर्ज की।
(मंजू कुमारी)
