Car Tips: बारिश के मौसम में इन 10 बातों का रखें ध्यान, सेफ ड्राइविंग का उठा सकेंगे लुत्फ

बारिश के मौसम में इन 10 बातों का रखें ध्यान, सेफ ड्राइविंग का उठा सकेंगे लुत्फ
X
बरसात का मौसम जितना सुकून भरा हो सकता है, उतना ही जोखिम भरा भी। थोड़ी सी सावधानी और तैयारी से आप इस मौसम में भी सुरक्षित और तनाव-मुक्त सफर कर सकते हैं।

Car Tips: मानसून राहत के साथ-साथ वाहन चालकों के लिए कई चुनौतियां भी लेकर आया है। उत्तर भारत में तेज बारिश ने साफ कर दिया है कि बारिश में ड्राइविंग केवल भीगी सड़कों पर गाड़ी चलाने की बात नहीं है, बल्कि यह एक गंभीर चुनौती बन जाती है। ट्रैफिक जाम, बंद पड़ी गाड़ियां, पानी में छिपे गड्ढे और खराब विजिबिलिटी जैसी समस्याओं से निपटने के लिए सिर्फ तेज गाड़ी या अच्छे वाइपर काफी नहीं होते। यहां हम आपको बारिश के दौरान सुरक्षित ड्राइविंग के लिए 10 ज़रूरी टिप्स बता रहे हैं, जो आपकी और आपकी गाड़ी की मदद कर सकते हैं।

1. हेजार्ड लाइट का इस्तेमाल सोच-समझकर करें

बारिश शुरू होते ही कई लोग हेजार्ड लाइट ऑन कर देते हैं, जबकि ये लाइट केवल इमरजेंसी स्थितियों के लिए होती हैं—जैसे सड़क किनारे रुकी खराब गाड़ी के लिए। गाड़ी चलाते वक्त इनका प्रयोग पीछे आ रहे वाहन चालकों को भ्रमित कर सकता है और हादसे का कारण बन सकता है। बेहतर होगा कि कम रोशनी में हेडलाइट और फॉग लैंप का इस्तेमाल करें।

2. पानी से भरी सड़कों से बचें

सिर्फ इसलिए कि कोई दूसरी गाड़ी पानी से निकल गई, इसका मतलब यह नहीं कि आपकी गाड़ी भी बिना रुकावट पार कर जाएगी। अगर पानी इंजन या एग्जॉस्ट पाइप तक पहुंच गया, तो आपकी गाड़ी बीच रास्ते में ही बंद हो सकती है। इसलिए अगर पानी की गहराई का सही अंदाजा न हो, तो बेहतर होगा कि आप कोई वैकल्पिक रास्ता चुनें।

3. डूब चुकी गाड़ी को स्टार्ट न करें

अगर आपकी गाड़ी पानी में डूब गई है, तो उसे स्टार्ट करने की गलती न करें। ऐसा करने से इंजन में पानी चला सकता है और "हाइड्रोलॉक" की स्थिति बन सकती है, जिससे इंजन पूरी तरह खराब हो सकता है। इस स्थिति में टो सर्विस या मैकेनिक की मदद लें।

4. ग्लास ब्रेकर हथौड़ा रखें

अगर कभी गाड़ी पानी में फंस जाए या लॉक हो जाए, तो ग्लास ब्रेकर जैसे छोटे उपकरण से शीशा तोड़कर बाहर निकलना संभव हो सकता है। इसे ड्राइवर सीट के पास आसानी से पहुंच में रखें। यह छोटा सा औजार ज़रूरत के समय जान बचा सकता है।

5. टायर की ट्रैड गहराई 3 मिमी से कम न हो

बारिश में सड़कों पर पकड़ बनाए रखने के लिए टायर की स्थिति बेहद अहम होती है। घिसे या क्रैक वाले टायर गाड़ी को फिसला सकते हैं। सुनिश्चित करें कि टायर की ट्रैड गहराई कम से कम 3 मिमी हो और ज़रूरत हो तो नए टायर लगवाएं।

6. वाइपर और वॉशर फ्लूइड की जांच करें

स्पष्ट विजिबिलिटी बारिश में सबसे महत्वपूर्ण होती है। पुराने वाइपर ब्लेड धुंध छोड़ सकते हैं जिससे देखने में दिक्कत हो सकती है। समय पर वाइपर ब्लेड बदलवाएं और विंडशील्ड वॉशर टैंक में पर्याप्त फ्लूइड भरवाएं।

7. शीशों पर फॉग जमने से रोकें

बारिश में शीशों पर फॉग जमना आम बात है। इसे हटाने के लिए डिफॉगर मोड का इस्तेमाल करें और एसी को री-सर्कुलेशन मोड पर चलाएं। नियमित रूप से विंडशील्ड को भी साफ करते रहें।

8. पानी और स्नैक्स हमेशा गाड़ी में रखें

बारिश में लगने वाले ट्रैफिक जाम से बचना मुश्किल हो सकता है। गाड़ी में पानी की बोतल और कुछ सूखे स्नैक्स रखने से लंबे जाम के दौरान आपको थोड़ी राहत मिलेगी।

9. पेड़ों के नीचे गाड़ी पार्क न करें, सनरूफ की जांच करें

बारिश और तेज हवा में पेड़ों की शाखाएं या पूरा पेड़ गिर सकता है। इसलिए पेड़ों के नीचे गाड़ी पार्क करने से बचें। यदि गाड़ी में सनरूफ है, तो बारिश के बाद उसकी ड्रेनेज पाइप की जांच जरूर करें ताकि पानी के रिसाव से केबिन न भीगे।

10. इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स और पावर बैंक रखें साथ

मानसून में किसी भी वक्त मदद की ज़रूरत पड़ सकती है। इंश्योरेंस कंपनी, रोडसाइड असिस्टेंस, टो सर्विस और सर्विस सेंटर के नंबर फोन में सेव रखें। लंबी यात्रा पर हों तो अपने रूट की जानकारी किसी करीबी से साझा करें और पावर बैंक साथ रखना न भूलें।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story