Car Features: ऐपल कारप्ले से गाड़ी को ट्रैक करना संभव नहीं, जानें वजह और बेस्ट ऑप्शन

Can apple-carplay-track-your-car know in detail
X

ऐपल कारप्ले से गाड़ी को ट्रैक करना संभव नहीं जानें वजह 

ऐपल कारप्ले फीचर इंफोटेनमेंट सिस्टम के माध्यम से चालकों को बेहतर और सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव देता है। यह कोई ट्रैकिंग सिस्टम नहीं है, बल्कि यह सिर्फ आपके iPhone को कार की स्क्रीन पर मिरर करता है।

Car Features: आजकल आधुनिक कारों में Apple CarPlay एक आम और लोकप्रिय फीचर बन चुका है। यह ड्राइविंग के दौरान iPhone को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने में मदद करता है। Apple CarPlay के ज़रिए कार की स्क्रीन पर कॉल, मैसेज, म्यूजिक और नेविगेशन जैसी सुविधाएं आसानी से एक्सेस की जा सकती हैं। हालांकि, कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या Apple CarPlay की मदद से कार की लोकेशन ट्रैक की जा सकती है। इसका सीधा जवाब है—नहीं।

Apple CarPlay कोई ट्रैकिंग सिस्टम नहीं है। यह केवल iPhone के इंटरफेस को कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम पर दिखाने का काम करता है। जैसे ही ड्राइवर गाड़ी बंद करके iPhone अपने साथ ले जाता है, CarPlay का कनेक्शन अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाता है। ऐसे में यह कार की लोकेशन को सेव या ट्रैक करने में सक्षम नहीं होता।

अगर किसी यूज़र को अपनी कार की लोकेशन जानने या सुरक्षा के लिहाज से ट्रैकिंग की जरूरत है, तो इसके लिए अन्य विकल्प मौजूद हैं। सबसे पहला विकल्प है कार का इन-बिल्ट GPS सिस्टम। आजकल कई मॉडर्न कारों में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जाती है, जिससे गाड़ी की लोकेशन ट्रैक की जा सकती है। हालांकि, कई मामलों में इसके लिए कंपनी की ओर से अलग से सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है।

इसके अलावा Apple AirTag भी एक किफायती विकल्प हो सकता है। AirTag में खुद का GPS नहीं होता, बल्कि यह Apple के ‘Find My’ नेटवर्क के जरिए आसपास मौजूद अन्य Apple डिवाइसेज़ की मदद से लोकेशन अपडेट करता है। यह रियल-टाइम ट्रैकिंग नहीं देता, लेकिन चोरी की स्थिति में या सामान्य लोकेशन जानने के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

वहीं, अगर समस्या सिर्फ यह है कि पार्किंग में खड़ी कार की जगह भूल जाते हैं, तो Google Maps और Apple Maps काफी मददगार हैं। Google Maps कार डिस्कनेक्ट होने के बाद पार्किंग लोकेशन को अपने आप सेव कर लेता है। वहीं Apple Maps में ‘Parked Car’ फीचर मौजूद है, जिसे सही सेटिंग्स ऑन करने के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है।

कुल मिलाकर Apple CarPlay ड्राइविंग अनुभव को बेहतर और सुरक्षित बनाता है, लेकिन यह कार को ट्रैक करने का साधन नहीं है। कार की सुरक्षा और लोकेशन के लिए GPS ट्रैकर, इन-बिल्ट सिस्टम या AirTag जैसे विकल्प ज्यादा कारगर हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story