BYD Next Gen EV: कंपनी सील 08 और सीलियन 08 को लाने की कर रही तैयारी, 2026 में होगी दोनों की एंट्री

कंपनी सील 08 और सीलियन 08 को लाने की कर रही तैयारी, 2026 में होगी दोनों की एंट्री
X

कंपनी सील 08 और सीलियन 08 को लाने की कर रही तैयारी

चीनी कंपनी BYD ने अगले साल बड़ा करने की प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है। BYD ने हाल ही में दो नए मॉडल सील 08 सेडान और सीलियन 08 SUV का प्रीव्यू किया।

BYD next gen Seal 08 and Sealion 08 teased: चीनी कंपनी BYD ने अगले साल बड़ा करने की प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है। दरअसल, Carnewschina की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BYD ने हाल ही में दो नए मॉडल सील 08 सेडान और सीलियन 08 SUV का प्रीव्यू किया, जो इसकी ओसियन सीरीज में सबसे ऊपर होंगे और हाई-एंड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में ब्रांड की भविष्य की दिशा का संकेत देंगे। इन दोनों मॉडलों को BYD की ओसियन सीरीज के सेल्स हेड झांग झूओ ने एक कंपनी इवेंट में टीज किया, जहां उन्होंने कन्फर्म किया कि दोनों गाड़ियां 2026 की पहली तिमाही में ग्लोबल डेब्यू करेंगी। बता दें कि कंपनी भारत में अभी अट्टो 3 इलेक्ट्रिक SUV, सील इलेक्ट्रिक सेडान, सीलियन 7 इलेक्ट्रिक SUV और e6 इलेक्ट्रिक MPV बेचती है।

नए मॉडल में क्या खास होगा?

  • फ्लैगशिप ऑफरिंग के तौर पर पेश की जाने वाली सील 08 और सीलियन 08 से ओसियन रेंज को प्रीमियम NEV (न्यू एनर्जी व्हीकल) सेगमेंट में और आगे ले जाने की उम्मीद है।
  • BYD ने अभी तक इनके स्पेसिफिकेशन्स या डिजाइन की डिटेल का खुलासा नहीं किया है, लेकिन नामकरण की रणनीति से पता चलता है कि सील 08 एक बड़ी इलेक्ट्रिक सेडान होगी।
  • सीलियन 08 शायद एक फुल-साइज इलेक्ट्रिक SUV होगी। उम्मीद है कि दोनों मॉडल इंटरनेशनल लेवल पर बेचे जा रहे मौजूदा सील और सीलियन ऑफरिंग से ऊपर होंगे।

6 मिलियन यूनिट का आंकड़ा पार

  • BYD की ओसियन सीरीज ने दुनियाभर में कुल मिलाकर 6 मिलियन यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है। ओसियन लाइनअप कंपनी के लिए एक प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर के रूप में उभरा है।
  • BYD की Dynasty सीरीज के साथ इसकी दो मुख्य प्रोडक्ट फैमिली में से एक है। इस साल जनवरी से नवंबर तक, BYD ने दुनिया भर में लगभग 4.18 मिलियन NEV बेचे।
  • अकेले ओसियन सीरीज ने लगभग 2.03 मिलियन यूनिट्स का योगदान दिया, जो इस अवधि के दौरान कंपनी की कुल NEV बिक्री का लगभग 49% है।

15 मिलियन आंकड़ा होगा पार

  • कंपनी ने बताया कि उसका 15-मिलियनवां न्यू एनर्जी व्हीकल जल्द ही प्रोडक्शन लाइन से बाहर आने वाला है, जो ग्लोबल EV इंडस्ट्री में BYD के पैमाने को दिखाता है। अलग-अलग मॉडलों में BYD डॉल्फिन नए बेंचमार्क स्थापित कर रही है।
  • कंपनी ने कन्फर्म किया कि डॉल्फिन का प्रोडक्शन 10 लाख यूनिट्स को पार कर गया है, जिससे यह चीनी बाजार में इस मील के पत्थर तक पहुंचने वाला A0 इलेक्ट्रिक सेगमेंट का सबसे तेज मॉडल बन गया है।
  • इस महीने की शुरुआत में BYD ने यह भी घोषणा की थी कि डॉल्फिन की बिक्री ने दुनियाभर में एक मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है और यह सॉन्ग प्लस और सीगल के बाद ऐसा करने वाला तीसरा ओसियन सीरीज मॉडल बन गया है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story