Electric SUV: यूरोपीय देशों में बिक रही BYD Atto 2 जल्द पहुंचेगी भारत, जानें प्राइस और फीचर

यूरोपीय देशों में बिक रही BYD Atto 2 जल्द पहुंचेगी भारत, जानें प्राइस और फीचर
X
भारत में बीवायडी Atto 2 के लॉन्च होने से कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की रेंज को विस्तार मिला है। जिससे ग्राहकों को नई तकनीक और बेहतर विकल्प मिलेंगे।

Electric SUV: चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD अपने भारत में वाहन लाइनअप का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में BYD Atto 2 को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। Atto 2 एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है, जो BYD की भारतीय रेंज में Atto 3 से थोड़ा नीचे होगी। इसे पहली बार 2025 के ब्रुसेल्स मोटर शो में पेश किया गया था और तब से यह कई यूरोपीय देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Atto 2, BYD युआन अप का रीबैज वर्जन है, जो चीन में बिकता है। टेस्टिंग के दौरान यह मॉडल काफी हद तक छिपाया गया था, लेकिन इसका डिज़ाइन वैश्विक Atto 2 मॉडल के अनुरूप नजर आता है। अगर यह मॉडल ग्लोबल वेरिएंट जैसा ही रहता है, तो इसकी लंबाई 4,310 मिमी, चौड़ाई 1,830 मिमी और ऊंचाई 1,675 मिमी होगी, जो इसे ह्युंडई क्रेटा ईवी और आगामी मारुति सुजुकी ई-विटारा जैसी इलेक्ट्रिक SUVs के समान सेगमेंट में रखता है।

BYD Atto 2 के फीचर्स

केबिन को काफी हद तक छुपाया गया था, लेकिन उम्मीद है कि Atto 2 में 15.6 इंच का घूमने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके फीचर्स भारतीय बाजार में उपलब्ध Atto 3 से मिलते-जुलते होंगे।

पावरट्रेन और रेंज

ग्लोबल मॉडल के अनुसार, Atto 2 में 45 kWh की बैटरी लगी है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 312 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें 175 बीएचपी की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो आगे के पहियों को ड्राइव करती है।

भारत में BYD के अन्य मॉडल

BYD ने भारत में पहले से ही अपने कई इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनमें शामिल हैं:

* सीलियन 7 SUV: एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹48.90 लाख।

* सील इलेक्ट्रिक सेडान: कीमत ₹41 लाख से शुरू।

* Atto 3 कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV: कीमत ₹24.99 लाख।

* ईमैक्स 7 इलेक्ट्रिक MPV: शुरुआती कीमत ₹26.90 लाख (एक्स-शोरूम)।

(यह सभी कीमतें बेस वेरिएंट पर लागू होती हैं)

BYD Atto 2 के भारत में लॉन्च होने से कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में कंपनी के विकल्प और बढ़ेंगे, जो ग्राहकों को नई तकनीक और बेहतर विकल्प प्रदान करेगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story