Price Cut: BSA लेकर आई शानदार नवरात्रि ऑफर, अब Gold Star मोटरसाइकिल पर होगी बचत

bsa gold star motorcycles discount offer check details
X

भारतीय बाजार में अपनी मोटरसाइकिल्स के लिए जानी जाने वाली BSA ने इस नवरात्र खास ऑफर की घोषणा की है। 

बीएसए गोल्ड स्टार ने भारत में लॉन्च होने के बाद से मोटरसाइकिल को सिर्फ परिवहन का साधन नहीं, बल्कि एक जीवनशैली के रूप में स्थापित किया है।

Price Cut: भारतीय बाजार में अपनी मोटरसाइकिल्स के लिए जानी जाने वाली BSA ने इस नवरात्र खास ऑफर की घोषणा की है। कंपनी ने ग्राहकों को बेहतरीन बचत का मौका दिया है, जिसके तहत उनकी पॉपुलर मोटरसाइकिल Gold Star 650 अब पहले जैसी ही कीमत पर उपलब्ध होगी।

ऑफर की खासियत

BSA ने बताया कि GST 2.0 लागू होने के बावजूद Gold Star 650 को उसी कीमत पर बेचा जाएगा, जिस पर यह पहले उपलब्ध थी। यानी नवरात्र के दौरान ग्राहक हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं।

कीमत और वेरिएंट

BSA Gold Star – ₹3.10 लाख (एक्स-शोरूम)

BSA Gold Star Legacy Edition (Sheen Silver) – ₹3.45 लाख (एक्स-शोरूम) इसके साथ ही कंपनी खरीदारों को लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज़ किट भी दे रही है।

GST 2.0 से क्यों महंगी हुईं मोटरसाइकिलें?

सरकार ने 22 सितंबर 2025 से नए GST 2.0 नियम लागू किए हैं। इसके तहत अब 350cc से बड़ी मोटरसाइकिलों पर 28% की जगह 40% टैक्स लगाया जा रहा है। इससे बड़े इंजन वाली बाइक्स की कीमतें बढ़ गई हैं। लेकिन BSA ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए Gold Star की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है।

कंपनी ने क्या कहा?

क्लासिक लीजेंड्स के मुख्य व्यवसाय अधिकारी शरद अग्रवाल ने कहा- “BSA Gold Star ने भारत में लॉन्च होने के बाद से मोटरसाइकिल को सिर्फ परिवहन का साधन नहीं, बल्कि एक जीवनशैली के रूप में स्थापित किया है। जहाँ अन्य ब्रांड्स ने GST 2.0 के बाद कीमतें बढ़ा दीं, वहीं BSA ग्राहकों की संतुष्टि के लिए प्रतिबद्ध है। उत्सवों के इस मौसम में देशभर की अधिकृत डीलरशिप पर तुरंत डिलीवरी के लिए स्टॉक उपलब्ध है।”

ग्राहक अब ₹3.10 लाख से शुरू होने वाली BSA Gold Star बुक कर सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story