Price Cut: भारत में सस्ती हुई एडवेंचर-रेडी बाइक, जानें ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल की खासियतें?

भारत में सस्ती हुई एडवेंचर-रेडी बाइक, जानें ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल की खासियतें?
X
नई कीमत के साथ, Brixton Crossfire 500XC अब उन बाइकर्स के लिए एक और भी दमदार पैकेज बन गई है जो एडवेंचर और स्टाइल दोनों की तलाश में हैं।

Price Cut: ब्रिक्सटन मोटरसाइकल्स ने अपनी फ्लैगशिप स्क्रैंबलर Brixton Crossfire 500XC की कीमतों में कमी की है। इस कदम के बाद यह एडवेंचर-रेडी बाइक अब भारतीय राइडर्स के लिए और भी आकर्षक विकल्प बन गई है। कीमत में बदलाव के अलावा इसके डिज़ाइन और फीचर्स पहले जैसे ही रखे गए हैं।

नई कीमत

पहले इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत ₹5,19,499 थी। अब इसमें ₹27,499 की कटौती कर दी गई है और नई कीमत ₹4,92,000 (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इसे खासतौर पर उन राइडर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो स्टाइल और परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन चाहते हैं। ऑस्ट्रियाई इंजीनियरिंग से प्रेरित यह ग्लोबल स्क्रैंबलर भारत में कोल्हापुर स्थित प्लांट में असेंबल की जाती है।

फीचर्स

इसमें 486cc लिक्विड-कूल्ड ट्विन-सिलेंडर इंजन, जो 47hp पावर और 43Nm टॉर्क प्रदान करता है। KYB एडजस्टेबल सस्पेंशन, BOSCH ABS, J.J. Juan डिस्क ब्रेक और Pirelli Scorpion Rally STR टायर, जो शहर और ऑफ-रोड दोनों पर बेहतर कंट्रोल देते हैं। साथ ही 13.5L फ्यूल टैंक, 195kg कर्ब वेट और 839mm सीट हाइट, जो आराम और स्थिरता सुनिश्चित करते हैं। प्रीमियम डेज़र्ट गोल्ड मैट फिनिश और X-आकार का सिग्नेचर फ्यूल टैंक डिज़ाइन, जो इसे अलग पहचान देते हैं।

नई कीमत के साथ, Brixton Crossfire 500XC अब उन बाइकर्स के लिए एक और भी दमदार पैकेज बन गई है जो एडवेंचर और स्टाइल दोनों की तलाश में हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story