Price Cut: ब्रिजस्टोन ने घटाई टायरों की कीमतें, जानें ग्राहकों को कितना मिलेगा बेनिफिट

यह कटौती पैसेंजर व्हीकल्स (कार, SUV) और कमर्शियल व्हीकल्स (ट्रक, बस) दोनों कैटेगरी में लागू होगी।
Price Cut: जीएसटी (GST) दरों में कटौती का फायदा अब टायर ग्राहकों तक पहुंच रहा है। ऑटो कंपनियों के बाद अब दिग्गज टायर निर्माता ब्रिजस्टोन इंडिया (Bridgestone India) ने घोषणा की है कि वह अपने पूरे प्रोडक्ट रेंज पर कीमतें घटा रही है। इसका सीधा फायदा उन लोगों को होगा जो अपनी कार, SUV, बाइक या कमर्शियल व्हीकल के लिए नए टायर खरीदने की सोच रहे हैं।
कब से लागू होंगी नई कीमतें?
कंपनी ने बताया कि 22 सितंबर 2025 से पूरे देश में टायरों की नई कीमतें लागू होंगी। यह कटौती पैसेंजर व्हीकल्स (कार, SUV) और कमर्शियल व्हीकल्स (ट्रक, बस) दोनों कैटेगरी में लागू होगी। खास बात यह है कि यह फायदा ब्रिजस्टोन की पूरी टायर रेंज – प्रीमियम, स्टैंडर्ड और स्पेशलिटी टायरों – पर मिलेगा।
सरकार के फैसले का स्वागत
सरकार ने हाल ही में ऑटो कंपोनेंट्स, जिसमें टायर भी शामिल हैं, पर GST घटाने का फैसला किया था। इसी पहल का पालन करते हुए ब्रिजस्टोन ने यह कदम उठाया है।
ब्रिजस्टोन इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर राजर्षि मोइत्रा ने कहा- "यह निर्णय ऑटोमोटिव सेक्टर को मजबूत करने का दूरदर्शी कदम है। हम सरकार और माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं। ग्राहकों तक GST कटौती का पूरा लाभ पहुंचाना हमारे लिए गर्व की बात है। इससे टायर न सिर्फ किफायती होंगे बल्कि सुरक्षित और सस्टेनेबल मोबिलिटी को भी बढ़ावा मिलेगा।"
पारदर्शिता और भरोसे पर कंपनी का फोकस
भारत में 29 साल से ऑपरेट कर रही ब्रिजस्टोन इंडिया का कहना है कि वह हमेशा से राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ खड़ी रही है। कीमतों में यह कटौती कंपनी की पारदर्शिता और ग्राहकों के प्रति विश्वास को और मजबूत करती है।
इंडस्ट्री में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा
ब्रिजस्टोन से पहले CEAT और Apollo Tyres भी कीमतें घटाने की घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और आखिरकार इसका सबसे बड़ा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।
ग्राहकों के लिए फायदे
ओनरशिप कॉस्ट कम होगी: सस्ते टायरों से वाहन की मेंटेनेंस लागत घटेगी।
सुरक्षा में सुधार: किफायती दामों पर नए टायर मिलने से लोग समय पर पुराने टायर बदल सकेंगे, जिससे सड़क सुरक्षा बढ़ेगी।
हर सेगमेंट को फायदा: छोटी कार से लेकर प्रीमियम SUV और कमर्शियल वाहन तक, सभी वर्गों के ग्राहकों को यह लाभ मिलेगा।
(मंजू कुमारी)
