Crash Test: BNCAP टेस्ट में टाटा हैरियर और टाटा सफारी के पेट्रोल वेरिएंट्स को मिली 5* रेटिंग

BNCAP Crash Test tata-harrier-and-safari check details
X

 BNCAP टेस्ट में टाटा हैरियर और टाटा सफारी के पेट्रोल वेरिएंट्स को मिली 5* रेटिंग

भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम की ओर से जारी की गई क्रैश टेस्ट रिपोर्ट में Tata Harrier और Tata Safari के पेट्रोल वेरिएंट्स को पूरे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।

Crash Test: भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स विभिन्न सेगमेंट में कई दमदार वाहनों की पेशकश करती है। हाल ही में कंपनी ने अपनी लोकप्रिय मिड-साइज एसयूवी Tata Harrier और Tata Safari के पेट्रोल वेरिएंट्स को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। लॉन्च के बाद अब इन दोनों एसयूवी का भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) के तहत क्रैश टेस्ट किया गया है, जिसके नतीजे सामने आ गए हैं।

BNCAP क्रैश टेस्ट का रिजल्ट

BNCAP की ओर से जारी की गई ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार Tata Harrier और Tata Safari के पेट्रोल वेरिएंट्स को सुरक्षा के मामले में पूरे 5-स्टार रेटिंग दी गई है। खास बात यह है कि पेट्रोल वेरिएंट्स को वही सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो पहले इनके डीजल वेरिएंट्स को दी जा चुकी है। इससे यह साफ हो जाता है कि दोनों ही फ्यूल ऑप्शंस में सेफ्टी स्टैंडर्ड समान रखे गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स

टाटा मोटर्स इन दोनों एसयूवी में कई एडवांस और प्रीमियम सेफ्टी फीचर्स ऑफर करती है। इनमें IRVM में इंटीग्रेटेड डैशकैम, छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और Level-2 ADAS जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा ईएसपी, ईपीबी, ऑटो होल्ड, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, हिल असिस्ट, पार्किंग सेंसर जैसे कई अहम सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

टाटा जल्द ही Harrier और Safari को 1.5 लीटर क्षमता वाले नए हाइपेरियन पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराएगी। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आएगा और इससे 158 बीएचपी की पावर तथा 255 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होगा।

इन एसयूवी से है मुकाबला

मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में Tata Harrier और Safari का मुकाबला MG Hector, Mahindra Scorpio, Mahindra XUV700, Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate और Skoda Kushaq जैसी लोकप्रिय एसयूवी से होता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story