New Pulsar: बजाज ने सिंगल-पीस सीट के साथ पेश किया पल्सर N160 का नया वैरिएंट, जानें डिटेल

बजाज पल्सर N160 का नया वैरिएंट पेश
New Pulsar: बजाज ऑटो ने पल्सर N160 का नया वैरिएंट पेश किया है, जिसमें गोल्ड-एनोडाइज्ड अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क और सिंगल-पीस सीट दी गई है। नए मॉडल की कीमत ₹1,23,983 (एक्स-शोरूम) रखी गई है और यह देशभर में सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है।
मैकेनिकल रूप से बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 164.82cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 8,750 RPM पर 15.7 BHP और 6,750 RPM पर 14.65 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।
नया सिंगल-सीट वैरिएंट—रंग विकल्प
नया मॉडल चार रंगों में उपलब्ध होगा: पर्ल मेटैलिक व्हाइट, रेसिंग रेड, पोलर स्काई ब्लू और ब्लैक।
कंपनी के अनुसार, स्प्लिट-सीट सेटअप वाली N160 को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन मार्केट रिसर्च में पता चला कि खरीदारों में बड़ा वर्ग ऐसा था जो सिंगल-सीट डिजाइन को ज्यादा पसंद करता है। इसी मांग को देखते हुए बजाज ने गोल्ड-फिनिश यूएसडी फोर्क के साथ यह नया वैरिएंट लॉन्च किया है।
कंपनी का बयान
बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल बिज़नेस यूनिट के अध्यक्ष सारंग कनाडे ने कहा- "गोल्ड USD फोर्क्स और सिंगल सीट वाली नई पल्सर N160 को ग्राहकों के सुझाव और उद्योग की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। यह अपग्रेड बेहतर आराम और प्रीमियम लुक प्रदान करता है, जबकि N सीरीज़ पावर, कंट्रोल और रोमांचक राइडिंग अनुभव का प्रतीक बनी रहती है।"
पल्सर ब्रांड की मजबूती
बजाज ऑटो भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्यातक कंपनी है, और पल्सर ब्रांड पिछले 25 वर्षों से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत बिक्री का आधार रहा है।
पल्सर N160 का नया वैरिएंट इस ब्रांड को और मजबूत करने का लक्ष्य रखता है और रोज़मर्रा की सवारी के साथ-साथ पल्सर की स्पोर्टी और आक्रामक पहचान को और उभारता है।
(मंजू कुमारी)
