Bajaj E-Scooter: बजाज ने लॉन्च किया Bajaj Chetak C25 स्कूटर, जानें फीचर्स और रेंज डिटेल

bajaj-chetak-c25 electric-scooter-launch check price and features
X

 Bajaj Chetak C25 स्कूटर लॉन्च 

बजाज का नया Chetak C25 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कलर LCD डिस्प्ले मिलेगा, यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। नया चेतक कुल छह आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।

Bajaj E-Scooter: बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak C25 लॉन्च कर दिया है। चेतक फैमिली का यह नया मॉडल अपने बड़े वेरिएंट्स से अलग पहचान के साथ पेश किया गया है और इसमें कुछ खास डिजाइन एलिमेंट्स और अपडेटेड फीचर्स देखने को मिलते हैं। नियो-रेट्रो स्टाइल और मजबूत बॉडी के साथ Chetak C25 शहरी ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

डिजाइन और लुक

डिजाइन के मामले में नया Chetak C25 पुराने चेतक मॉडल की नियो-रेट्रो अपील को बरकरार रखता है। इसमें सिग्नेचर हॉर्सशू-शेप LED हेडलैंप दिया गया है, जो इसे क्लासिक पहचान देता है। फ्रंट एप्रन को सिंपल और क्लीन रखा गया है, जिसमें हल्के कंटूर इसे मिनिमलिस्टिक लुक प्रदान करते हैं। साइड पैनल्स का डिजाइन पहले जैसा है, लेकिन इसमें नए ग्राफिक्स जोड़े गए हैं। रियर सेक्शन में नया टेललाइट डिजाइन दिया गया है, जिससे स्कूटर का पिछला लुक और ज्यादा मॉडर्न नजर आता है।

मेटालिक बॉडी और स्टोरेज

Bajaj Chetak C25 भारतीय बाजार का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें पूरी मेटालिक बॉडी मिलती है। इससे इसकी मजबूती और प्रीमियम फील बढ़ती है। स्कूटर में 25 लीटर का अंडर-सीट बूट स्पेस दिया गया है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए काफी उपयोगी है। इसके अलावा 650 मिमी लंबी फुल-लेंथ सीट मिलती है, जो राइडर और पिलियन दोनों के लिए बेहतर कंफर्ट सुनिश्चित करती है।

कलर ऑप्शन

Chetak C25 कुल छह आकर्षक रंगों में उपलब्ध है— रेसिंग रेड, मिस्टी येलो, ओशन टील, एक्टिव ब्लैक, ओपलेसेंट सिल्वर और क्लासिक व्हाइट।

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कलर LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें कॉल और SMS नोटिफिकेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। हिल होल्ड असिस्ट की मदद से यह स्कूटर दो लोगों के साथ 19 प्रतिशत ढलान पर भी आसानी से चढ़ सकता है।

बैटरी, रेंज और चार्जिंग

Bajaj Chetak C25 में फ्लोरबोर्ड के नीचे 2.5 kWh की बैटरी दी गई है, जो 2.2 kW की इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। कंपनी के अनुसार, सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 113 किमी तक है। बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में करीब 2 घंटे 25 मिनट लगते हैं। इसके साथ 750W का ऑफ-बोर्ड चार्जर दिया गया है, जिससे बैटरी को 4 घंटे से कम समय में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

हार्डवेयर

हार्डवेयर के तौर पर स्कूटर में हब-माउंटेड मोटर, आगे टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं, जो रोजमर्रा की राइडिंग के लिए संतुलित और आरामदायक राइड क्वालिटी देने का दावा करते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story