Auto Sales: बजाज के टू और थ्री व्हीलर्स की बिक्री में उछाल, अक्टूबर में बेच डाले इतने वाहन

bajaj-auto-sales increas by-8-percent in-october 2025 details
X

पिछले साल के 2,55,909 यूनिट्स से 4% ज्यादा हैं।

बजाज ऑटो की अक्टूबर सेल्स रिपोर्ट यह दिखाती है कि कंपनी ने घरेलू और वैश्विक दोनों मोर्चों पर स्थिर ग्रोथ बनाए रखी है।

Auto Sales Report: देश की अग्रणी दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने अक्टूबर 2025 के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने इस महीने कुल 5,18,170 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल अक्टूबर 2024 के 4,79,707 यूनिट्स की तुलना में 8% की सालाना वृद्धि दर्शाती है। यह वृद्धि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में बढ़ती मांग का संकेत है।

घरेलू बिक्री में हल्की बढ़ोतरी

कंपनी के मुताबिक, घरेलू बाजार (कमर्शियल व्हीकल्स सहित) में बिक्री 3% बढ़कर 3,14,148 यूनिट्स तक पहुंच गई। पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,03,831 यूनिट था। कंपनी का कहना है कि त्योहारी सीजन और ग्रामीण इलाकों में बढ़ती दोपहिया मांग ने इस वृद्धि में अहम भूमिका निभाई है।

एक्सपोर्ट में 16% की मजबूत छलांग

बजाज ऑटो के निर्यात (एक्सपोर्ट) में इस बार उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिली। कंपनी ने 2,04,022 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया, जो पिछले साल के 1,75,876 यूनिट्स की तुलना में 16% अधिक है। कंपनी ने बताया कि लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया के बाजारों से आई मजबूत मांग ने इस ग्रोथ को गति दी है।

दोपहिया सेगमेंट में लगातार सुधार

कुल मिलाकर कंपनी की दोपहिया वाहन बिक्री अक्तूबर 2025 में 7% बढ़कर 4,42,316 यूनिट्स रही, जबकि अक्तूबर 2024 में यह 4,14,372 यूनिट थी। सिर्फ घरेलू बाजार की बात करें तो बजाज ने 2,66,470 यूनिट्स बेचे, जो पिछले साल के 2,55,909 यूनिट्स से 4% ज्यादा हैं।

शेयर में मामूली गिरावट

बिक्री के बेहतर आंकड़ों के बावजूद, बजाज ऑटो के शेयरों में सोमवार को हल्की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर कंपनी का शेयर 0.25% फिसलकर ₹8,872 प्रति शेयर पर बंद हुआ।

भविष्य की संभावनाएं

कुल मिलाकर, बजाज ऑटो की अक्टूबर सेल्स रिपोर्ट यह दिखाती है कि कंपनी ने घरेलू और वैश्विक दोनों मोर्चों पर स्थिर ग्रोथ बनाए रखी है। एक्सपोर्ट में मजबूत उछाल और दोपहिया सेगमेंट में सुधार यह संकेत देते हैं कि आने वाले महीनों में कंपनी अपना मार्केट शेयर और बढ़ाने की दिशा में अग्रसर रह सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story