Driving Tips: ऑटोमैटिक कार चलाते समय 5 बातों का रखें ध्यान, गाड़ी के साथ आप भी रहेंगे सेफ

भारत में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
Driving Tips: भारत में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। किफायती कीमत और ट्रैफिक में आसान ड्राइविंग की वजह से लोग इन्हें ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हालांकि, कई ड्राइवर्स ऑटोमैटिक कार चलाते समय कुछ सामान्य गलतियां कर बैठते हैं, जिनसे गियरबॉक्स को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। यहां हम आपको ऐसी 5 गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें ड्राइविंग के दौरान जरूर अवॉइड करना चाहिए।
1. ढलान पर न्यूट्रल में चलाना
फ्यूल बचाने के चक्कर में कई लोग ढलान पर कार को न्यूट्रल में डाल देते हैं। ऐसा करने से गियरबॉक्स को पर्याप्त ल्यूब्रिकेशन नहीं मिल पाता और उसके पार्ट्स जल्दी खराब हो सकते हैं। साथ ही, न्यूट्रल में कार पर ड्राइवर का कंट्रोल भी कम हो जाता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
2. बिना रुके रिवर्स गियर लगाना
अगर चलती कार को सीधे ड्राइव मोड (D) से रिवर्स मोड (R) में डालते हैं, तो ट्रांसमिशन बैंड और क्लच पर जोर पड़ता है और गियरबॉक्स फेल होने का खतरा रहता है। हमेशा पूरी तरह गाड़ी रोकने के बाद ही रिवर्स मोड का इस्तेमाल करें।
3. गलत तरीके से लॉन्च कंट्रोल का इस्तेमाल
तेज रफ्तार की शुरुआत के लिए कई लोग पहले न्यूट्रल में कार को रेव करते हैं और फिर अचानक ड्राइव मोड में डालते हैं। इससे इंजन और गियरबॉक्स पर झटका पड़ता है। सही तरीका है कि कार को ड्राइव मोड में रखें, ब्रेक पैडल दबाकर रेव बढ़ाएं और लॉन्च के समय ब्रेक छोड़ें।
4. पार्किंग मोड (P) का गलत इस्तेमाल
चलती कार को अचानक ‘P’ मोड में डालने से गियरबॉक्स को सीधा नुकसान होता है। पार्किंग मोड का इस्तेमाल केवल तभी करें जब कार पूरी तरह रुक चुकी हो।
5. ट्रैफिक लाइट पर न्यूट्रल करना
कई लोग सिग्नल पर खड़े रहते समय कार को न्यूट्रल कर देते हैं, लेकिन ऐसा करने से बार-बार गियर बदलने की जरूरत पड़ती है और गियरबॉक्स पर अनावश्यक दबाव पड़ता है। बेहतर है कि कार को ड्राइव मोड में रखें और ब्रेक दबाकर खड़े रहें। अगर कार में ऑटो स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम है, तो उसका इस्तेमाल करें।
इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपनी ऑटोमैटिक कार के गियरबॉक्स की लाइफ बढ़ा सकते हैं और महंगे रिपेयरिंग खर्चों से बच सकते हैं।
(मंजू कुमारी)
