Year Ender 2025: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए कैसा रहा 2025? बिक्री, लॉन्च और ट्रेंड्स डिटेल

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए कैसा रहा 2025
Year Ender 2025: भारत में हर साल लाखों की संख्या में वाहनों की बिक्री होती है और ऑटोमोबाइल सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा बना हुआ है। साल 2025 भी इस लिहाज से काफी अहम रहा, जहां एक ओर नई कारों और मोटरसाइकिलों की लॉन्चिंग देखने को मिली, वहीं बिक्री के आंकड़ों और सेगमेंट ट्रेंड्स ने भी कई बड़े संकेत दिए। सवाल यह है कि 2025 में वाहन निर्माताओं की बिक्री बढ़ी या घटी, किस सेगमेंट की सबसे ज्यादा मांग रही और EV बाजार का प्रदर्शन कैसा रहा—आइए जानते हैं।
2025 में ऑटोमोबाइल सेक्टर का प्रदर्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में साल 2025 के दौरान कुल मिलाकर करीब 4.5 मिलियन वाहनों की बिक्री दर्ज की गई। इसमें पेट्रोल, डीजल, CNG, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक—सभी तरह के वाहन शामिल रहे। नई तकनीक, बेहतर फीचर्स और बढ़ती उपभोक्ता मांग के चलते ऑटोमोबाइल बाजार ने स्थिर और सकारात्मक प्रदर्शन किया।
SUV सेगमेंट रहा सबसे आगे
2025 में जिस सेगमेंट की सबसे ज्यादा मांग देखने को मिली, वह SUV सेगमेंट रहा। कॉम्पैक्ट, मिड-साइज और फुल-साइज SUV की मजबूत डिमांड के चलते इस सेगमेंट की हिस्सेदारी कुल वाहन बिक्री में करीब 50 फीसदी तक पहुंच गई। बेहतर रोड प्रेजेंस, ज्यादा स्पेस और एडवांस फीचर्स ने SUV को ग्राहकों की पहली पसंद बना दिया।
2025 में कितनी कारें हुईं लॉन्च
वाहन निर्माताओं ने 2025 के दौरान जमकर नए मॉडल पेश किए। इनमें फेसलिफ्ट वर्जन, नई जेनरेशन कारें और बिल्कुल नए मॉडल शामिल रहे। अनुमान के मुताबिक, इस साल भारत में 75 से ज्यादा नए वाहन लॉन्च या पेश किए गए, जिसने बाजार में विकल्पों की संख्या को और बढ़ा दिया।
EV सेगमेंट का कैसा रहा हाल
ICE वाहनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट ने भी 2025 में अपनी मौजूदगी मजबूत की। कुल कार बिक्री में EVs की हिस्सेदारी करीब 8 से 10 फीसदी रही। इस ग्रोथ में MG Windsor EV, Hyundai Creta EV, Kia Carens Clavis EV और Tata Nexon EV जैसे मॉडलों का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आम ग्राहकों के लिए ज्यादा आकर्षक बनाया।
सेफ्टी पर रहा निर्माताओं का खास फोकस
2025 में फीचर्स के साथ-साथ सुरक्षा पर भी खास ध्यान दिया गया। ज्यादातर कार निर्माता अपनी गाड़ियों को 6 एयरबैग्स जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट करते नजर आए। इसके अलावा, लॉन्च हुई कई कारों का BNCAP और Global NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया, जहां कई मॉडलों को 4 और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।
2026 से क्या हैं उम्मीदें
अब जब 2025 अपने अंत की ओर है, तो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की नजरें 2026 पर टिकी हैं। आने वाले साल में ICE के साथ-साथ EV और हाइब्रिड वाहनों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही, नई तकनीक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के जरिए सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और प्रदूषण पर नियंत्रण पाने की दिशा में भी बड़े कदम उठाए जा सकते हैं।
कुल मिलाकर, 2025 ऑटोमोबाइल जगत के लिए स्थिर ग्रोथ, SUV और EV की बढ़ती मांग तथा सेफ्टी फोकस के लिहाज से एक अहम साल साबित हुआ।
(मंजू कुमारी)
