Vehicle Sales: 2025 खत्म होने से पहले जान लीजिए कैसी रही दिसंबर सेल, 2026 से क्या उम्मीदें?

auto-industry Vehicle Sales in december Registration data
X

पैसेंजर व्हीकल्स (PV) सेगमेंट में साल-दर-साल लगभग 15% की ग्रोथ का अनुमान है

दिसंबर महीने में चार-पहिया वाहनों की बिक्री में अच्छी तेजी देखने को मिली। पैसेंजर व्हीकल्स (PV) सेगमेंट में साल-दर-साल लगभग 15% की ग्रोथ का अनुमान है।

Vehicle Sales: साल 2025 का आखिरी महीना ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए मिला-जुला साबित हुआ है। दिसंबर महीने के VAHAN रजिस्ट्रेशन डाटा के अनुसार, ऑटो सेक्टर में सालाना आधार पर करीब 9% (YoY) की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि यह बढ़त मुख्य रूप से पैसेंजर व्हीकल्स और कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट के बेहतर प्रदर्शन की वजह से आई है, जबकि टू-व्हीलर सेगमेंट अभी भी दबाव में नजर आ रहा है। आइए जानते हैं दिसंबर 2025 में ऑटो सेक्टर की पूरी तस्वीर।

पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स की मजबूत मांग

दिसंबर महीने में चार-पहिया वाहनों की बिक्री में अच्छी तेजी देखने को मिली। पैसेंजर व्हीकल्स (PV) सेगमेंट में साल-दर-साल लगभग 15% की ग्रोथ का अनुमान है। इसकी सबसे बड़ी वजह SUVs की लगातार बढ़ती लोकप्रियता और सप्लाई चेन की स्थिति में सुधार मानी जा रही है।

वहीं, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर बढ़ते खर्च और माल ढुलाई की मांग के चलते कमर्शियल व्हीकल्स (CV) सेगमेंट में भी करीब 16% की बढ़ोतरी दर्ज किए जाने की संभावना है।

थ्री-व्हीलर सेगमेंट बना सरप्राइज पैकेज

दिसंबर 2025 में सबसे शानदार प्रदर्शन थ्री-व्हीलर सेगमेंट ने किया है। इस सेगमेंट में सालाना आधार पर करीब 30% की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली, जिससे यह महीने का सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला सेगमेंट बन गया।

टू-व्हीलर्स की रिकवरी अभी अधूरी

जहां कार और ट्रकों की बिक्री में तेजी है, वहीं दो-पहिया वाहन सेगमेंट की रफ्तार अभी भी धीमी बनी हुई है। दिसंबर में टू-व्हीलर रजिस्ट्रेशन में केवल 4% की मामूली बढ़त का अनुमान है। यह संकेत देता है कि ग्रामीण इलाकों और मास-मार्केट सेगमेंट में मांग अभी पूरी तरह से वापस नहीं आई है।

प्रमुख कंपनियों का प्रदर्शन

कंपनी स्तर पर देखें तो आयशर मोटर्स (रॉयल एनफील्ड) और टीवीएस मोटर ने बाजार से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपना मार्केट शेयर बढ़ाया है। दूसरी ओर, हीरो मोटोकॉर्प के रजिस्ट्रेशन में गिरावट देखने को मिली है, जबकि बजाज ऑटो का प्रदर्शन लगभग स्थिर रहने की उम्मीद है। प्रीमियम मोटरसाइकिलों की बिक्री में मजबूती है, लेकिन कम्यूटर सेगमेंट की मांग अभी भी कमजोर बनी हुई है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार की स्थिति

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) सेगमेंट में कंपनियों के प्रदर्शन के बीच अंतर और साफ हो गया है। एथर एनर्जी ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए करीब 40% की ग्रोथ दर्ज की है, जिसका श्रेय बेहतर प्रोडक्ट लाइन-अप और डीलर नेटवर्क के विस्तार को दिया जा रहा है। वहीं, ओला इलेक्ट्रिक के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। दिसंबर महीने में उसके रजिस्ट्रेशन में सालाना आधार पर लगभग 50% की भारी गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story