Audi Signature Line: कंपनी ने भारतीय बाजार में Q3, Q3 स्पोर्ट्सबैक और Q5 की लॉन्च; जानिए फीचर्स और कीमत

भारतीय बाजार में Q3, Q3 स्पोर्ट्सबैक और Q5 लॉन्च
Audi Q3, Q3 Sportback And Q5 Signature Line Launched in India:ऑडी इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए एक साथ कई मॉडल सिग्नेचर लाइन वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इसमें Q लाइनअप के पोर्टफोलियो में शामिल Q3, Q3 स्पोर्टबैक और Q5 के सिग्नेचर लाइन वैरिएंट शामिल हैं। Q3 की एक्स-शोरूम कीमत 52.31 लाख रुपए और Q3 स्पोर्टबैक की एक्स-शोरूम कीमत 53.55 लाख रुपए तय की गई है। वहीं, Q5 सिग्नेचर लाइन की एक्स-शोरूम कीमत कीमत 70 लाख रुपए तय की है। कंपनी सिग्नेचर लाइन के साथ ग्राहकों को Q3 और Q5 की एक्सक्लूसिव रेंज लेने का मौका दे रही है।
इन वैरिएंट में नया क्या मिलेगा?
सिग्नेचर लाइन पैकेज, जो सिर्फ टेक्नोलॉजी वैरिएंट के साथ मिलता है। इसमें इल्यूमिनेटेड ऑडी रिंग्स एंट्री LED लैंप, खास ऑडी डेकल्स, डायनामिक व्हील हब कैप्स जो लोगो को बिल्कुल सही जगह पर रखते हैं। इसमें एक स्टेनलेस-स्टील पैडल सेट, एक केबिन फ्रेगरेंस डिस्पेंसर और एक मेटैलिक की कवर भी शामिल है। ऑडी Q3 और Q3 स्पोर्टबैक सिग्नेचर लाइन अब भारत में ऑडी डीलरशिप पर लिमिटेड संख्या में उपलब्ध हैं।
Q लाइनअप सिग्नेचर लाइन के फीचर्स
- फीचर्स की बात करें तो, Q3 सिग्नेचर लाइन में पार्क असिस्ट प्लस, नए 18-इंच S-डिजाइन एलॉय व्हील्स और पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए एक्स्ट्रा USB पोर्ट और एक 12-वोल्ट आउटलेट मिलते हैं।
- ऑडी ने एक नया प्रोग्रेसिव रेड एक्सटीरियर कलर भी पेश किया है, जो नवर्रा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, मिथोस ब्लैक, मैनहैटन ग्रे और डिस्ट्रिक्ट ग्रीन जैसे कलर्स की पैलेट में शामिल हो गया है।
- केबिन में फ्रैग्रेंस डिस्पेंसर, एक मेटैलिक की कवर और एक स्टेनलेस स्टील पैडल सेट भी मिलता है। Q5 सिग्नेचर लाइन में नए R19, 5-ट्विन-आर्म, ग्रेफाइट ग्रे, ग्लॉस-टर्न्ड फिनिश एलॉय व्हील्स दिए हैं।
- पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 261bhp का पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड DCT और AWD पूरी रेंज में स्टैंडर्ड तौर पर मिलेगा।
कंपनी का बयान
ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने लॉन्च इवेंट में कहा, “ऑडी Q3 और Q5 हमारे पोर्टफोलियो के मुख्य स्तंभ बने हुए हैं, जो लगातार ग्राहकों की पसंद में सबसे आगे हैं। सिग्नेचर लाइन के साथ हम अपने ग्राहकों को और भी ज्यादा एक्सक्लूसिव और रिफाइंड ओनरशिप एक्सपीरियंस दे रहे हैं। ऑडी Q3 और ऑडी Q5 सिग्नेचर लाइन के साथ, हम एक सोफिस्टिकेटेड पैकेज में बेहतर परफॉर्मेंस और एडवांस्ड फीचर्स देना जारी रखे हुए हैं। यह एडिशन इनोवेशन और कस्टमर-सेंट्रिक डिजाइन पर हमारे फोकस को मजबूत करता है।"
(मंजू कुमारी)
