EV Charging: ग्राहकों को फास्ट चार्जिंग सुविधा दे रही एथर एनर्जी, यहां लगाए 400 से अधिक स्टेशन

EV Charging: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Ather Energy ने चार्जिंग नेटवर्क के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। कंपनी ने महाराष्ट्र में 400 से ज्यादा Ather Grid चार्जिंग प्वाइंट्स सेटअप कर लिए हैं। यह कदम ग्राहकों के बीच बढ़ती रेंज एंग्जायटी को कम करने और स्मूद चार्जिंग सुविधा देने के लिए उठाया गया है। इन चार्जिंग प्वाइंट्स की बदौलत राज्यभर के उपयोगकर्ताओं को कहीं भी और कभी भी तेज और सुविधाजनक चार्जिंग की सुविधा मिल रही है।
महाराष्ट्र के 37 शहरों में स्ट्रांग नेटवर्क
एथर एनर्जी ने अब तक महाराष्ट्र के 37 शहरों में अपना विस्तार कर लिया है, जहां 64 एक्सपीरियंस सेंटर और 42 सर्विस सेंटर सक्रिय हैं। इसके साथ ही, 35 शहरों में Ather Grid फास्ट चार्जिंग नेटवर्क की मौजूदगी है। इन शहरों में मुंबई, पुणे, नागपुर और नासिक जैसे प्रमुख शहरों के अलावा कई अन्य मिड-साइज और छोटे शहर भी शामिल हैं। कंपनी ने राज्य के प्रमुख मार्गों जैसे मुंबई-पुणे, पुणे-सतारा, सतारा-कोल्हापुर, सांगली-कोल्हापुर और पुणे-पनसेट रूट्स पर भी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है, जिससे हाईवे पर सफर करने वाले EV राइडर्स को बड़ी राहत मिलती है।
नया चार्जिंग सिस्टम: LECCS टेक्नोलॉजी
Ather ने अपने नेटवर्क में एक नया चार्जिंग सिस्टम जोड़ा है – LECCS (Light Electric Combined Charging System)। इस तकनीक पर आधारित 220 नए फास्ट चार्जिंग प्वाइंट्स ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। इसकी खास बात यह है कि यह सिर्फ Ather स्कूटर्स ही नहीं, बल्कि अन्य ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को भी सपोर्ट करता है। इसके साथ-साथ, Ather Grid चार्जिंग प्वाइंट्स अब Google Maps पर भी दिखाई देते हैं, जिससे यूज़र्स आसानी से निकटतम चार्जिंग स्टेशन तक पहुंच सकते हैं।
साझेदारी से नेटवर्क और मजबूत
अपने चार्जिंग नेटवर्क को और विस्तार देने के लिए Ather ने HPCL और EV Dock जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। भारत में Ather ने 2018 में पहला टू-व्हीलर फास्ट चार्जिंग नेटवर्क शुरू किया था, और आज यह देश का सबसे बड़ा टू-व्हीलर चार्जिंग नेटवर्क बन चुका है।
3300+ चार्जिंग प्वाइंट्स, 10 मिनट में 15 किमी की रेंज
- फिलहाल Ather के पास भारत में 3300 से अधिक फास्ट चार्जिंग प्वाइंट्स हैं। ये चार्जर इतनी तेज़ गति से काम करते हैं कि कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 10 मिनट में 15 किलोमीटर तक की रेंज हासिल कर सकता है। यह सुविधा खासतौर पर शहरी और लंबी दूरी की यात्राओं में समय और ऊर्जा दोनों की बचत करती है।
- Ather Energy के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत सिंह फोकेला ने कहा कि महाराष्ट्र हमारे लिए एक अहम बाजार है। यहां EV अपनाने की गति तेज हो रही है, लेकिन चार्जिंग की सुविधा अभी भी एक बड़ी चिंता है। इसी वजह से हमने शुरू से ही स्केलेबल और भरोसेमंद चार्जिंग नेटवर्क पर फोकस किया है।
(मंजू कुमारी)
