Ather Scooter: एथर ने पेश किया EL01 कॉन्सेप्ट स्कूटर, नए EL स्केलेबल प्लेटफ़ॉर्म पर होगा तैयार

एथर ने पेश किया EL01 कॉन्सेप्ट स्कूटर, नए EL स्केलेबल प्लेटफ़ॉर्म पर होगा तैयार
X
एथर का नया EL प्लेटफ़ॉर्म मौजूदा इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स की तुलना में कहीं ज्यादा एडवांस्ड है। कॉन्सेप्ट मॉडल डुअल-टोन नियॉन और सफेद रंग थीम में पेश हुआ है, इसे मॉडर्न और स्पोर्टी लुक मिला है।

Ather Scooter: एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने नए EL स्केलेबल प्लेटफ़ॉर्म का रिवील करते हुए Ather EL01 कॉन्सेप्ट स्कूटर पेश किया है। इस नए प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित यह कंपनी का पहला प्रोडक्शन मॉडल होगा। जिसका प्रोडक्शन वर्ज़न कंपनी फेस्टिव सीजन 2026 (दिवाली के आसपास) भारत में लॉन्च कर सकती है।

EL प्लेटफ़ॉर्म की खासियत?

  • Ather का कहना है कि नया EL प्लेटफ़ॉर्म मौजूदा इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स की तुलना में कहीं अधिक एडवांस्ड है। यह प्लेटफ़ॉर्म सर्विस इंटरवल को 5,000 किमी से बढ़ाकर 10,000 किमी कर देता है और असेंबली समय को 15% तक कम करता है। इसमें इनोवेटिव ACDC चार्जिंग सिस्टम और ऑनबोर्ड चार्जर दिया गया है, जिससे स्कूटर को सीधे स्टैंडर्ड तीन-पिन घरेलू सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है, साथ ही यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
  • स्केलेबल आर्किटेक्चर पर आधारित यह प्लेटफ़ॉर्म 2kWh से 5kWh तक की बैटरी क्षमता को सपोर्ट करता है और मैक्सी-स्कूटर से लेकर फैमिली ई-स्कूटर तक कई डिज़ाइनों के लिए उपयुक्त है। इसमें हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम भी शामिल है, जो CBS का अपग्रेडेड वर्ज़न है। खास बात यह है कि Ather के मौजूदा ई-स्कूटर अपने पुराने चेसिस पर ही चलते रहेंगे, जबकि यह नया प्लेटफ़ॉर्म आने वाले मॉडलों की नींव बनेगा।

Ather EL01 कॉन्सेप्ट: डिज़ाइन और फीचर्स

कॉन्सेप्ट मॉडल को डुअल-टोन नियॉन और सफेद रंग थीम में पेश किया गया है, जो इसे मॉडर्न और स्पोर्टी लुक देता है। इसके डिज़ाइन एलिमेंट्स में आयताकार LED हेडलाइट, कॉम्पैक्ट काला एप्रन, चौड़े हैंडलबार और आरामदायक एकल-पीस सीट शामिल हैं। पीछे की ओर इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स के साथ आकर्षक LED टेललैंप दिया गया है, जो इसके प्रीमियम लुक को और निखारता है।

कहां होगा प्रोडक्शन?

कंपनी ने पुष्टि की है कि EL प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित सभी आने वाले मॉडल्स का निर्माण महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित नए प्रोडक्शन प्लांट में किया जाएगा। कुल मिलाकर, Ather EL01 कॉन्सेप्ट न सिर्फ एक नया स्कूटर है, बल्कि Ather के अगले दौर की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर रणनीति की झलक भी पेश करता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story