Ather Energy: एथर एनर्जी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बनाया और भी स्मार्ट, सेफ और हाई-टेक

एथर एनर्जी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बनाया और भी स्मार्ट, सेफ और हाई-टेक
X
एथर एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को पहले से अधिक सुरक्षित, स्मार्ट और एडवांस बना दिया है। अब स्कूटर खराब सड़क या गड्ढे के पास पहुंचने से पहले अलर्ट देंगे।

Ather Energy: बेंगलुरु में आयोजित Ather Community Day 2025 के दौरान एथर एनर्जी ने अपने ई-स्कूटर्स के लिए बड़ा अपडेट पेश किया। कंपनी ने नया ऑपरेटिंग सिस्टम Atherstack 7.0 लॉन्च किया, जिसमें पॉटहोल अलर्ट, क्रैश अलर्ट और इनफिनिट क्रूज कंट्रोल जैसे कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही एथर ने पहला हाई-टेक स्पोर्ट्स स्कूटर रिडक्स कॉन्सेप्ट, फैमिली-फ्रेंडली EL01 कॉन्सेप्ट, नया EL प्लेटफॉर्म, अपडेटेड रिज्टा Z और नेक्स्ट-जेनरेशन फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी पेश किया।

Atherstack 7.0 – अब स्कूटर खुद देगा अलर्ट

नया सॉफ्टवेयर आने वाले महीनों में OTA अपडेट के जरिए उपलब्ध होगा और यह 450X (Gen-3 तक) और रिज्टा Z स्कूटर्स पर चलेगा। इसमें वॉइस कंट्रोल, पार्क सेफ अलर्ट, क्रैश अलर्ट, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, लोकेशन शेयरिंग, टायर प्रेशर अलर्ट और लाइव क्रिकेट स्कोर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। खास बात यह है कि पॉटहोल अलर्ट सिस्टम स्कूटर को खराब सड़क या गड्ढे के पास पहुंचने से पहले राइडर को चेतावनी देगा। यह सिस्टम 4.5 लाख से ज्यादा स्कूटर्स के 760 करोड़ किलोमीटर डेटा पर आधारित है। फिलहाल यह फीचर दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में उपलब्ध है।

Redux Concept – हाई-टेक स्पोर्ट्स स्कूटर

एथर का पहला हाई-टेक स्पोर्ट्स ई-स्कूटर भी पेश किया गया, जिसे Redux Concept नाम दिया गया है। यह मॉडल डिजाइन और फीचर्स के मामले में TVS X और Ultraviolette Tesseract जैसे स्कूटर्स को टक्कर देगा। इसमें एयरोडायनामिक डिजाइन, हल्का एल्यूमिनियम फ्रेम, 3D प्रिंटेड सीट, इको-फ्रेंडली बॉडी, डुअल मूविंग स्क्रीन, लॉन्च कंट्रोल, टेकऑफ मोड और अडैप्टिव सस्पेंशन जैसी खूबियां दी गई हैं।

EL प्लेटफॉर्म और EL01 फैमिली स्कूटर

कंपनी ने अगली पीढ़ी का EL प्लेटफॉर्म भी पेश किया, जो कम लागत, आसान सर्विसिंग और फ्लेक्सिबिलिटी पर आधारित है। इसमें 2 kWh से 5 kWh तक की बैटरी सपोर्ट, 10,000 किमी सर्विस इंटरवल और AEBS (एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम) जैसी सुरक्षा सुविधाएं मिलेंगी। इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित EL01 फैमिली-फ्रेंडली स्कूटर भी पेश किया गया है, जिसका प्रोडक्शन वर्ज़न दिवाली 2026 तक लॉन्च हो सकता है।

Rizta Z और नया फास्ट चार्जर

अपडेटेड Rizta Z स्कूटर अब 7-इंच टचस्क्रीन के साथ आएगा। मौजूदा ग्राहकों को भी OTA अपडेट के जरिए यह फीचर मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी ने नया 6kW फास्ट चार्जर पेश किया है, जो आधे आकार का है लेकिन दोगुनी स्पीड से चार्ज करता है। सिर्फ 10 मिनट चार्जिंग में 30 किमी रेंज मिलेगी। इसमें इनबिल्ट टायर इन्फ्लेटर और ऐप-आधारित चार्ज कट-ऑफ सिस्टम भी है।

Ather Halo Helmet और क्रूज कंट्रोल

एथर ने Halo स्मार्ट हेलमेट्स भी लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत हाफ फेस वर्जन के लिए ₹2,999 और फुल फेस के लिए ₹4,999 रखी गई है। वहीं, इनफिनिट क्रूज कंट्रोल और क्रॉल मोड जैसे फीचर्स स्कूटर को और सुरक्षित बनाते हैं। ये खास फीचर्स 2025 के Apex मॉडल्स में उपलब्ध होंगे।

एथर एनर्जी ने इस इवेंट से साफ कर दिया है कि आने वाले समय में उसके ई-स्कूटर्स न केवल ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित होंगे, बल्कि परिवार और परफॉर्मेंस-प्रेमियों दोनों के लिए बेहतर विकल्प साबित होंगे।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story