Price Hike: नए साल से पहले महंगी होंगी अप्रिलिया की मोटरसाइकिलें, जानें प्राइस हाइक डिटेल

नए साल से पहले महंगी होंगी अप्रिलिया की मोटरसाइकिलें
Price Hike: भारतीय बाजार में अप्रिलिया (Aprilia) की ओर से कई प्रीमियम दोपहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी 457 सीसी सेगमेंट में Aprilia RS 457 और Aprilia Tuono 457 को भी ऑफर करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों मोटरसाइकिलों की कीमतों में जल्द बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं कि कब और कितनी महंगी होंगी ये बाइक्स।
जल्द बढ़ सकते हैं दाम
रिपोर्ट्स के अनुसार, अप्रिलिया अपनी 457 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकिलों की कीमतों में इजाफा करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
कब से लागू हो सकती है नई कीमत
जानकारी के मुताबिक, Aprilia RS 457 और Tuono 457 की कीमतों में 25 दिसंबर 2025 के बाद बढ़ोतरी की जा सकती है। गौरतलब है कि GST 2.0 की घोषणा के बाद कंपनी ने तत्काल कीमतें नहीं बढ़ाने का फैसला किया था।
GST दरों में हुआ था बदलाव
सरकार की ओर से सितंबर 2025 में जीएसटी दरों में संशोधन किया गया था, जिसके तहत 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर टैक्स बढ़ा दिया गया। इसके बावजूद अप्रिलिया ने उस समय अपनी बाइक्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। अब माना जा रहा है कि कंपनी इस अतिरिक्त लागत का असर ग्राहकों पर डाल सकती है।
कितनी बढ़ सकती है कीमत
हालांकि कीमत बढ़ोतरी को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इन दोनों मोटरसाइकिलों की कीमत में करीब 10,000 से 15,000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है।
Aprilia RS 457 के फीचर्स
- Aprilia RS 457 को एक फुली फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक के तौर पर पेश किया गया है। इसमें एलईडी हेडलाइट, इंजन मैपिंग, रोल ओवर सिस्टम के साथ ड्यूल चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, 5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।
- बाइक में 17-इंच के टायर्स, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, 13 लीटर का फ्यूल टैंक और आगे की ओर 41 एमएम USD फोर्क्स मिलते हैं। यह बाइक Racing Stripes, Prismatic Dark और Opalescent Light जैसे तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
इंजन और परफॉर्मेंस
Aprilia RS 457 में 457 सीसी का डबल पैरलल, फॉरवर्ड-फेसिंग सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसमें राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी मिलती है। यह इंजन 47.6 हॉर्स पावर और 43.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
(मंजू कुमारी)
