Apple CarPlay: डैशबोर्ड बन जाएगा आईफोन जैसा, नए iOS 26 से बदला इन-कार एक्सपीरियंस

Apple unveils ios 26 carplay with-video streaming check details
X

नया डिजाइन, विजेट्स, वीडियो स्ट्रीमिंग और कई स्मार्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो कार के डैशबोर्ड को पहले से कहीं ज्यादा आईफोन जैसा बना देंगे।

कारप्ले के अपडेट में नया ‘लिक्विड ग्लास’ डिजाइन जोड़ा गया है। इसके एप आइकॉन, मेन्यू और UI एलिमेंट्स भी रिडिजाइन की गई हैं। डिफॉल्ट, डार्क और क्लीयर मोड्स का ऑप्शन मिलेगा।

Apple CarPlay: एपल ने CarPlay (कारप्ले) का अब तक का सबसे बड़ा अपडेट पेश किया है। iOS 26 (आईओएस 26) के साथ कारप्ले केवल मैप्स और म्यूजिक तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह एक कस्टमाइजेबल और इंटरएक्टिव स्मार्ट डैशबोर्ड सिस्टम बन जाएगा। इसमें नया डिजाइन, विजेट्स, वीडियो स्ट्रीमिंग और कई स्मार्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो कार के डैशबोर्ड को पहले से कहीं ज्यादा आईफोन जैसा बना देंगे।

नया लुक: लिक्विड ग्लास डिजाइन

CarPlay को iOS 26 में बिल्कुल नया ‘लिक्विड ग्लास’ डिजाइन मिला है। एप आइकॉन, मेन्यू और UI एलिमेंट्स को रिडिजाइन किया गया है। डिफॉल्ट, डार्क और क्लीयर मोड्स का विकल्प मिलेगा। साथ ही आईफोन जैसे वॉलपेपर से डैशबोर्ड को पर्सनलाइज किया जा सकेगा।

पहली बार विजेट्स का सपोर्ट

अब CarPlay में आईफोन एप्स के विजेट्स भी जोड़े जा सकेंगे। भले ही कोई एप CarPlay सपोर्ट न करता हो, उसका विजेट कार स्क्रीन पर दिखेगा। कैलेंडर, मौसम, टू-डू और अन्य जरूरी अपडेट्स ड्राइविंग के दौरान तुरंत उपलब्ध रहेंगे।

वीडियो स्ट्रीमिंग: लेकिन लिमिटेड

CarPlay अब पार्क की गई कार में वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा देगा। AirPlay से आईफोन एप का वीडियो सीधे कार डिस्प्ले पर चल सकेगा। यह फीचर खासकर EV चार्जिंग या लंबे इंतजार के दौरान काम आएगा। हालांकि, यह तभी काम करेगा जब कार मैन्युफैक्चरर इसे एक्टिवेट करेगा।

Live Activities का इंटिग्रेशन

iPhone की Live Activities जैसे डिलीवरी ट्रैकिंग, फ्लाइट स्टेटस या स्पोर्ट्स स्कोर अब CarPlay स्क्रीन पर भी दिखेंगे। ड्राइविंग के दौरान जरूरी अपडेट्स आसानी से देखे जा सकेंगे।

मैसेज, कॉल और मैप्स में बदलाव

मैसेजेस में अब CarPlay पर ही tapbacks और pinned conversations का सपोर्ट मिलेगा। इनकमिंग कॉल्स अब पूरी स्क्रीन को कवर नहीं करेंगी, बल्कि छोटी विंडो में दिखेंगी। Apple Maps में अब मल्टी-टच सपोर्ट होगा, जिससे पिंच और स्वाइप जेस्चर से मैप कंट्रोल करना आसान होगा।

डिस्प्ले और टेक्स्ट कस्टमाइजेशन

नया स्मार्ट डिस्प्ले जूम फीचर स्क्रीन पर ज्यादा कंटेंट फिट करने देगा। टेक्स्ट साइज एडजस्ट किया जा सकेगा। CarPlay स्क्रीनशॉट को ऑन/ऑफ करने का विकल्प भी मिलेगा।

CarPlay का नया युग

iOS 26 के साथ CarPlay अब केवल iPhone का एक्सटेंशन नहीं, बल्कि एक पूरी तरह स्मार्ट डैशबोर्ड असिस्टेंट बन चुका है। नए डिजाइन, वीडियो सपोर्ट, विजेट्स और अपडेटेड सिस्टम एप्स इसे CarPlay के अगले जनरेशन का अनुभव बनाते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story