Adventure Bike: बीएमडब्ल्यू की नई 450cc एडवेंचर बाइक जल्द होगी पेश, भारत में भी लॉन्च की उम्मीद

Adventure Bike bmw-f-450-gs-global-debut-at-eicma check details
X

BMW ने बाइक F 450 GS का टीज़र सोशल मीडिया पर जारी

बीएमडब्ल्यू मोटोरॉड की नई एडवेंचर बाइक TVS मोटर कंपनी के साथ पार्टनरशिप में आकार ले रही है। उम्मीद है कि ज्वाइंट वेंचर F 450 GS को भारत में सबसे पहले लॉन्च करे।

Adventure Bike: BMW Motorrad अब 450cc सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही अपनी नई एडवेंचर मोटरसाइकिल BMW F 450 GS को पेश करने वाली है। BMW पहले से ही भारत में अपनी प्रीमियम बाइक्स और कारों की बिक्री करती है, और अब यह नया मॉडल मिड-साइज एडवेंचर श्रेणी में कंपनी की मौजूदगी को और मजबूत करेगा। आइए जानते हैं, इस नई बाइक से जुड़ी सभी ताज़ा जानकारियां।

जल्द होगी पेश BMW F 450 GS

BMW ने अपनी नई बाइक F 450 GS का टीज़र सोशल मीडिया पर जारी किया है। इस टीज़र में बाइक का फ्यूल टैंक डिज़ाइन और उस पर लगी ‘F 450 GS’ बैजिंग साफ नज़र आती है। ग्राफिक्स के जरिए यह भी स्पष्ट है कि BMW इसे एक मॉडर्न और स्पोर्टी लुक देने वाली है।

EICMA 2025 में होगी पहली झलक

BMW Motorrad ने पुष्टि की है कि नई F 450 GS को नवंबर 2025 में आयोजित होने वाले EICMA मोटर शो में पेश किया जाएगा। इसके कुछ महीनों बाद इसे ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है।

भारत में लॉन्च की संभावना प्रबल

  • यह बाइक TVS मोटर कंपनी के साथ BMW की पार्टनरशिप में विकसित की जा रही है। इस सहयोग से पहले भी BMW G 310 सीरीज़ जैसी सफल बाइक्स तैयार की गई हैं।
  • इसी वजह से उम्मीद है कि F 450 GS को भारत में सबसे पहले लॉन्च किया जा सकता है। इसके कॉनसेप्ट वर्जन को जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्सपो में पहले ही शोकेस किया जा चुका है।

इंजन और परफॉर्मेंस (संभावित स्पेसिफिकेशन)

हालांकि कंपनी ने अभी आधिकारिक स्पेसिफिकेशन साझा नहीं किए हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार बाइक में मिलेगा — 450cc पैरलल-ट्विन इंजन, जो करीब 48 BHP की पावर जनरेट करेगा। 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ और संभवतः सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा सकता है। यह सेटअप इसे लंबे टूरिंग और एडवेंचर राइड्स के लिए उपयुक्त बनाएगा।

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

BMW F 450 GS में कई प्रीमियम फीचर्स मिलने की संभावना है, जिनमें LED हेडलाइट्स और इंडिकेटर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, USD फ्रंट फोर्क्स, 17-इंच और 19-इंच अलॉय व्हील्स शामिल हैं।

इन सभी फीचर्स की मदद से यह बाइक न केवल ऑन-रोड बल्कि ऑफ-रोड कंडीशंस में भी बेहतर परफॉर्मेंस देगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story