Car Tips: जानलेवा एयर पॉल्यूशन से बचाएंगे ये उपाय, कार चलाते समय हमेशा रखें ध्यान

5-easy tips for reduce air pollution in your car
X

एयर पॉल्यूशन से बचने के उपाय

अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो ऐसी कारों को प्राथमिकता दें जिनमें फैक्ट्री-फिटेड इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर मौजूद हो।

Car Tips: दिल्ली-एनसीआर में एयर पॉल्यूशन बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। कई क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से भी ऊपर दर्ज हो रहा है, जिससे रोजाना यात्रा करने वाले लोगों के लिए हालात और मुश्किल हो गए हैं। ऐसे में जरूरी है कि कार में सफर करते समय कुछ सरल उपाय अपनाकर खुद को इस जहरीली हवा के प्रभाव से बचाया जाए। यहां हम आपको 5 आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनसे कार के अंदर एयर पॉल्यूशन का असर काफी हद तक कम किया जा सकता है।

एयर पॉल्यूशन से बचने के उपाय

1. कार की खिड़कियां बंद रखें

जब हवा की गुणवत्ता खराब हो, तो कार की खिड़कियां बिल्कुल न खोलें। खुली खिड़कियों से PM2.5 और PM10 जैसे हानिकारक प्रदूषक सीधे केबिन में प्रवेश कर जाते हैं। इसलिए खिड़कियां बंद रखना ही सबसे पहला और जरूरी कदम है।

2. AC को रीसर्क्युलेशन मोड पर चलाएं

अपनी कार के AC को रीसर्क्युलेशन मोड पर सेट कर दें। इससे बाहर की दूषित हवा केबिन में नहीं आती और कार के भीतर वही फिल्टर हुई हवा दोबारा घूमती रहती है, जिससे इनसाइड एयर क्वालिटी बेहतर बनी रहती है।

3. आफ्टरमार्केट एयर प्यूरीफायर इंस्टॉल करें

अधिक सुरक्षा के लिए HEPA या एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर वाले पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर का उपयोग कर सकते हैं। यह न सिर्फ बारीक कणों को रोकता है, बल्कि जहरीली गैसों को भी फिल्टर करता है। यदि आपकी कार में उच्च गुणवत्ता वाला कैबिन एयर फिल्टर लगा हो, तो परिणाम और भी अच्छे मिलते हैं।

4. सफर से पहले रूट का AQI जांचें

घर से निकलने से पहले मोबाइल ऐप्स से अपने रूट और डेस्टिनेशन का AQI अवश्य देख लें। यदि किसी क्षेत्र का AQI बेहद खराब हो, तो वहां जाने से बचें या रूट बदल लें। इससे आप ज्यादा प्रदूषित इलाकों से दूर रह सकते हैं।

5. भारी ट्रैफिक वाले रूट से बचें

ज्यादा ट्रैफिक वाले इलाकों में प्रदूषण और भी ज्यादा रहता है। कोशिश करें कि कम भीड़ वाली सड़कों का चुनाव करें या ऑफ-पीक समय में यात्रा करें। इससे प्रदूषण की मात्रा कम झेलनी पड़ेगी और समय व ईंधन की भी बचत होगी।

एयर प्यूरीफायर वाली कार चुनें

अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो ऐसी कारों को प्राथमिकता दें जिनमें फैक्ट्री-फिटेड इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर मौजूद हो। 15 लाख रुपये के बजट में कई मॉडल इस फीचर के साथ उपलब्ध हैं, जो स्मॉग और प्रदूषण के समय काफी उपयोगी साबित होते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story