Best Mileage: माइलेज में सब पर भारी हैं ये 5 कॉम्पैक्ट SUV, जानें डिटेल

माइलेज में सब पर भारी हैं ये 5 कॉम्पैक्ट SUV, जानें डिटेल
X
भारतीय ग्राहक कार खरीदने समय अक्सर माइलेज को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं। ऐसे में कॉम्पैक्ट SUV के टॉप-5 ऑप्शन आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं।

Best Mileage: भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। स्टाइलिश डिजाइन, ऊंची ड्राइविंग पोजिशन और शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ अगर अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी भी मिले, तो ग्राहकों के लिए यह परफेक्ट पैकेज बन जाता है। खासकर माइलेज को लेकर आज के खरीदार काफी सतर्क हो गए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां हम पेश कर रहे हैं भारत में बिकने वाली टॉप-5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कॉम्पैक्ट SUVs की लिस्ट...

1. Maruti Fronx / Toyota Taisor – 22.80 किमी/लीटर

इस सूची में सबसे ऊपर हैं Maruti Fronx और Toyota Taisor। दोनों में 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलते हैं। 1.2L इंजन वाला AMT वर्जन 22.80 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है, जबकि 1.0L टर्बो इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 21.50 किमी/लीटर तक की फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करता है।

2. Renault Kiger – 20.50 किमी/लीटर

Renault Kiger भी उसी 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो Magnite में है। इसका 5-स्पीड मैनुअल वर्जन 20.50 किमी/लीटर का माइलेज ऑफर करता है, जिससे यह किफायती और स्टाइलिश SUV का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बनती है।

3. Mahindra XUV 3XO – 20.10 किमी/लीटर

Mahindra की नई XUV 3XO में 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 129 bhp की पावर जनरेट करता है। इसका मैनुअल गियरबॉक्स वर्जन 20.10 किमी/लीटर का माइलेज देता है। इसके बेस वेरिएंट में 110 bhp पावर के साथ 18.89 किमी/लीटर की फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है।

4. Nissan Magnite – 20 किमी/लीटर

Nissan Magnite दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है – 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन। इसका नॉन-टर्बो AMT वर्जन 20 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जो इसे माइलेज के लिहाज से आकर्षक विकल्प बनाता है।

5. Maruti Suzuki Brezza – 19.80 किमी/लीटर

Maruti Brezza में 1.5L K15C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वर्जन 19.80 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जो इस सेगमेंट के हिसाब से अच्छा आंकड़ा है।

अगर आप एक ऐसी कॉम्पैक्ट SUV की तलाश में हैं जो स्टाइल के साथ-साथ जेब पर भी हल्की पड़े, तो ये टॉप-5 ऑप्शन आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story