2026 Tata Punch: इस छोटी SUV के फेसलिफ्ट मॉडल की टेस्टिंग शुरू, अब इसमें गजब के फीचर्स मिलेंगे

इस छोटी SUV के फेसलिफ्ट मॉडल की टेस्टिंग शुरू
2026 Tata Punch Facelift Spied Testing: टाटा मोटर्स के लिए पिछले कुछ सालों पंच उसकी सबसे ज्यादा बिकन वाली कार रही है। इसने सेल्स के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। ऐसे में अब कंपनी पंच को फ्रेश और नया लुक देना चाहती है। जिसकी शुरुआत भी उसने कर दी है। दरअसल, पंच का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द ही बाजार में एंट्री करने वाला है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। इसके टेस्ट म्यूल्स कई बार देखे जा चुके हैं। हाल की स्पाई फोटोज में दो पंच फेसलिफ्ट (ICE मॉडल) प्रोडक्शन के करीब वाले रूप में डुअल-टोन रूफ इफेक्ट के साथ करीब से दिखे हैं।
2025 टाटा पंच फेसलिफ्ट की खास बातें
पिछली तस्वीरों की तुलना में हाल की स्पाई तस्वीरें प्रोडक्शन के काफी करीब लग रही हैं। दो 2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट टेस्ट म्यूल्स को एक साथ टेस्ट करते हुए देखा गया, जिसमें इस गाड़ी में किए जाने वाले कुछ डिजाइन बदलाव दिखे और डिजाइन इंस्पिरेशन पंच EV से लिया गया लगता है।
इन टेस्ट म्यूल्स पर अभी भी कैमफ्लेज है। सामने की तरफ, देख सकते हैं कि 2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट में नया बम्पर है और निचले बम्पर में ADAS मॉड्यूल लगता है, जैसा कि कैमफ्लेज करने के तरीके से पता चलता है। ऊपर की मुख्य ग्रिल में हवा के लिए दो बड़ी हॉरिजॉन्टल स्लिट्स हैं।
LED DRLs अब ज्यादा स्लीक हो गए हैं और क्लैमशेल बोनट भी देखा जा सकता है। हेडलाइट्स अब वर्टिकल लग रही हैं, जैसा कि मौजूदा पंच EV में है। ट्रिम लेवल (या पर्सोना) के आधार पर, हेडलाइट असेंबली में कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लाइट्स होंगी। अलॉय व्हील का डिजाइन नया लगता है।
सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा मिलेगा
बॉडी क्लैडिंग मौजूदा मॉडल जैसी ही लगती है, जिसमें मोटी डोर क्लैडिंग है। ये क्लैडिंग बिना पेंट की हुई लगती हैं, जैसा कि कर्व और सिएरा में देखा था। पंच में 360-डिग्री कैमरे भी देखे जा सकते हैं, जिनका इस्तेमाल ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटरिंग फीचर के लिए भी किया जा सकता है।
पहले से ज्यादा लग्जरी इंटीरियर
पिछली पंच फेसलिफ्ट स्पाई तस्वीरों में इल्यूमिनेटेड Tata लोगो वाला नया स्टीयरिंग व्हील, 10.2-इंच की बड़ी टचस्क्रीन, रीडिजाइन किया गया डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल और कई फीचर्स दिखे हैं। 2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट में मिलने वाले फीचर्स में वेंटिलेटेड सीटें, 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेवल-2 ADAS और अन्य शामिल हैं।
पंच फेसलिफ्ट मॉडल का इंजन
पावरट्रेन की बात करें तो, 2026 पंच फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले ही ऑप्शन रहने की संभावना है। इनमें 1.2L NA पेट्रोल और उसी इंजन पर आधारित CNG वैरिएंट शामिल हैं। डुअल CNG टैंक वैसे ही रहेंगे, जो ज्यादा बेहतर और प्रैक्टिकल तरीका है। 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT भी वैसे ही रहेंगे। इसके 2026 की पहली छमाही में लॉन्च होने की संभावना है।
(मंजू कुमारी)
