Brezza CNG: 2026 मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट के CNG वर्जन में प्रैक्टिकैलिटी पर जोर, जानें अपडेट्स

Brezza फेसलिफ्ट को CNG फ्यूल स्टेशन पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है
Maruti Brezza CNG: मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV Maruti Brezza के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है, जिसे 2026 की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में Brezza फेसलिफ्ट को CNG फ्यूल स्टेशन पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस दौरान इसके CNG वर्जन से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। इस फेसलिफ्ट में कंपनी का फोकस नई टेक्नोलॉजी, बेहतर केबिन एक्सपीरियंस और CNG मॉडल की प्रैक्टिकैलिटी को पहले से ज्यादा सुधारने पर है।
Maruti Brezza Facelift का एक्सटीरियर
- ब्रेजा फेसलिफ्ट के डिजाइन में हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हेडलैंप और टेललैंप का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही रह सकता है, लेकिन LED DRL को नया लुक दिया जा सकता है। फ्रंट ग्रिल और आगे-पीछे के बंपर में नई डिटेलिंग देखने को मिलेगी।
- साइड प्रोफाइल लगभग पहले जैसी ही रहेगी, हालांकि इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। ब्रेजा का बॉक्सी स्टाइल, चौड़े व्हील आर्च, बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स, ब्लैक ORVMs, शार्क फिन एंटीना और फॉक्स स्किड प्लेट्स में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।
Maruti Brezza Facelift का इंटीरियर
फेसलिफ्ट मॉडल के केबिन में कई अहम अपडेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें नया और रिफ्रेश्ड स्टीयरिंग व्हील, साथ ही नया TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। प्रीमियम टच के लिए इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, बेहतर एंबिएंट लाइटिंग और अपग्रेडेड ऑडियो सिस्टम मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, इसमें पहले से बड़ा 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है।
Brezza CNG में मिलेगा ज्यादा बूट स्पेस
मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट के CNG वर्जन में सबसे बड़ा बदलाव बूट स्पेस को लेकर देखने को मिल सकता है। पहले के मुकाबले इसमें ज्यादा बूट स्पेस दिया जा सकता है। कंपनी इस तरह का सेटअप पहले ही Victor (अन्य मॉडल) में दिखा चुकी है, जिससे बूट स्पेस की समस्या काफी हद तक हल हो जाती है। इससे Brezza CNG की प्रैक्टिकैलिटी और डिमांड दोनों बढ़ सकती हैं।
2026 Maruti Brezza Facelift को पहले से ज्यादा आधुनिक फीचर्स और बेहतर प्रैक्टिकैलिटी के साथ पेश किया जा सकता है। खासतौर पर CNG ग्राहकों के लिए बढ़ा हुआ बूट स्पेस इसे और ज्यादा उपयोगी बनाएगा।
(मंजू कुमारी)
