Kawasaki Bike: कावासाकी ने Z900RS मोटरसाइकिल को 2026 मॉडल ईयर के लिए किया अपडेट

कावासाकी ने Z900RS मोटरसाइकिल को 2026 मॉडल ईयर के लिए अपडेट किया
Kawasaki Bike: कावासाकी ने अपनी लोकप्रिय Z900RS मोटरसाइकिल को 2026 मॉडल ईयर के लिए अपडेट किया है, और इस बार बदलाव सिर्फ लुक तक सीमित नहीं हैं। कंपनी ने बाइक के इंजन, चेसिस और इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज में कई अहम सुधार किए हैं, जिससे यह क्लासिक ‘Z’ सीरीज़ आधुनिक तकनीक और परफॉर्मेंस के साथ एक नया स्तर हासिल करती है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, Z900RS को अब एक हाई-स्पेक SE वेरिएंट के साथ भी पेश किया जाएगा, जिसमें प्रीमियम सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम दिए गए हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
- नई Z900RS में वही 948cc इनलाइन-4 सिलेंडर इंजन दिया गया है, लेकिन अब यह पहले से ज्यादा ताकतवर हो गया है। इंजन अब 114.4 bhp की पावर और 98 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके 6-स्पीड गियरबॉक्स में गियर रेशियो को बेहतर बनाया गया है, और बाइक को अब राइड-बाय-वायर सिस्टम से लैस किया गया है।
- इसके अलावा, इसमें नए मेगाफोन-स्टाइल एग्जॉस्ट और नई पाइपिंग दी गई है, जो न केवल परफॉर्मेंस बल्कि एग्जॉस्ट साउंड को भी और बेहतरीन बनाती है। साथ ही, चेसिस में किए गए सुधार इसके ओवरऑल डायनामिक्स को और स्थिर व संतुलित बनाते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स और फीचर्स
कावासाकी Z900RS का 2026 वर्जन अब और भी एडवांस्ड हो गया है। इसमें IMU-आधारित राइडर एड्स जोड़े गए हैं, जिनमें कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS शामिल हैं। इसके अलावा, बाइक में अब क्रूज़ कंट्रोल और बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर जैसे फीचर्स भी मानक रूप से मिलते हैं, जो राइडिंग को और सुविधाजनक बनाते हैं।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
सस्पेंशन सेटअप में आगे की ओर 41 मिमी यूएसडी फोर्क और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए आगे 300 मिमी ट्विन डिस्क और पीछे 250 मिमी सिंगल डिस्क ब्रेक्स लगाए गए हैं, जो बेहतर स्टॉपिंग पावर सुनिश्चित करते हैं।
कलर ऑप्शन और लॉन्च डिटेल्स
2026 Z900RS को दो नए रंगों – कैंडी टोन रेड और ब्लैक बॉल – में पेश किया गया है। इनमें से कैंडी टोन रेड रंग 1975 की क्लासिक Kawasaki Z1B को ट्रिब्यूट देता है। फिलहाल इसे यूरोपीय बाजारों में पेश किया गया है, जबकि कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है। भारत में इसके 2026 में लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है।
(मंजू कुमारी)
