Jeep Recon Electric: सिंगल चार्ज पर 370Km का फर्राटा भरेगी ये SUV, 170 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे

सिंगल चार्ज पर 370Km का फर्राटा भरेगी ये SUV, 170 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे
X

सिंगल चार्ज पर 370Km का फर्राटा भरेगी ये SUV

जीप इंडिया ने ऑफिशियली 2026 जीप रिकॉन इलेक्ट्रिक SUV को पेश कर दिया है। ये कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक SUV है। यह STLA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

2026 Jeep Recon Electric SUV Unveiled: जीप इंडिया ने ऑफिशियली 2026 जीप रिकॉन इलेक्ट्रिक SUV को पेश कर दिया है। ये कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक SUV है। यह STLA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। यह वही प्लेटफॉर्म था जिस पर वैगनियर S बनी थी। ये 650 hp की पावर और 370 Km की रेंज देती है। ये 2026 जीप रिकॉन अपने पहले वाले मॉडल से ज्यादा पावरफुल और ज्यादा ऑफ-रोड कैपेबल कार है। रिकॉन का डिजाइन वैगनियर और ग्रैंड चेरोकी जैसा ही है। इस जीप रिकॉन EV की खास बात यह है कि इसमें रिमूवेबल डोर, रिमूवेबल रियर क्वार्टर ग्लास और रिमूवेबल स्विंग गेट हैं।

जीप रिकॉन इलेक्ट्रिक SUV के फीचर्स

  • इसमें ट्रेडमार्क बॉक्सी डिजाइन, लंबा स्टांस, और सामने की तरफ टिपिकल जीप ग्रिल है। इससे पैसेंजर गाड़ी से बाहर निकले बिना खुली हवा का मजा ले सकते हैं।
  • रिकॉन अकेली ऐसी इलेक्ट्रिक SUV भी है जिसे 5 अलग-अलग मुश्किल ऑफ-रोडिंग कंडीशन में टेस्ट किया गया है। इस अचीवमेंट के लिए इसे ट्रेल रेटिंग मिली है।
  • इस EV को ऑफ-रोडिंग के लिए बनाया गया है, इसलिए इसमें सेलेक-टेरेन ट्रैक्शन मैनेजमेंट सिस्टम लगा है। इससे 5 ड्राइविंग मोड स्पोर्ट, सैंड, रॉक, स्नो और ऑटो भी मिलते हैं।

अलग-अलग मोड के कई फायदे

  • स्पोर्ट मोड ड्राइवर को पूरी पावर देता है। सैंड मोड रेत पर ग्लाइड करने में मदद करता है। रॉक इसे हार्ड सरफेस पर रेंगने में मदद करता है, जबकि स्नो मैक्सिमम ट्रैक्शन और ग्रिप देता है।
  • ऑटो मोड गाड़ी को अपने सेंस के हिसाब से राइडिंग मोड चुनने देगा। कार में वैगोनियर S इलेक्ट्रिक SUV जैसा ही बैटरी पैक होगा। कंपनी का दावा है कि इसकी रेंज 230 Miles (370 Km) होगी।
  • यह सिर्फ 28 मिनट की चार्जिंग के बाद 5-80% तक चार्ज हो जाएगी। इसमें एक लेवल 1 चार्जर है जिसकी चार्जिंग कैपेसिटी 1.3 kW है और एक लेवल 2 चार्जर है जिसकी चार्जिंग कैपेसिटी 7.6 kW है।

14.5-इंच की स्क्रीन और 11 स्पीकर

  • रिकॉन इलेक्ट्रिक SUV के अंदर की तरफ, इसमें 14.5-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, एल्पाइन प्रीमियम ऑडियो सिस्टम से चलने वाला 11-स्पीकर साउंड सिस्टम है।
  • सेफ्टी के लिए, इसमें 170+ स्टैंडर्ड फीचर्स हैं जिनमें रफ रोड क्रूज कंट्रोल, पैदल चलने वालों के लिए इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एयरबैग और भी बहुत कुछ शामिल है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story