Hyundai Venue: इस SUV के नए मॉडल में ADAS 2 के साथ डुअल 12.3 इंच स्क्रीन मिलेगी, फीचर्स हुए कन्फर्म

इस SUV के नए मॉडल में ADAS 2 के साथ डुअल 12.3 इंच स्क्रीन मिलेगी, फीचर्स हुए कन्फर्म
X

इस SUV के नए मॉडल में ADAS 2 मिलेगा 

हुंडई 2026 वेन्यू के साथ सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने वाली है। इसे फेसलिफ्ट की बजाय नेक्स्ट जनरेशन का मॉडल कहा जा सकता है।

2026 Hyundai Venue SUV Level 2 ADAS Confirmed: हुंडई 2026 वेन्यू के साथ सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने वाली है। इसे फेसलिफ्ट की बजाय नेक्स्ट जनरेशन का मॉडल कहा जा सकता है। हुंडई ने औपचारिक लॉन्च से पहले इस अपकमिंग गाड़ी के बारे में कुछ खुलासे किए हैं। ये भारत के मोस्ट अवेटेड लॉन्च में से एक है। स्पाई शॉट्स और इन स्पाई शॉट्स पर आधारित रेंडर्स से पता चलता है ये पूरी तरह नई है। इसे अगले महीने 4 नवंबर को लॉन्च किया जाना है।

12.3-इंच का डुअल डिस्प्ले मिलेगा

  • इसमें नया 12.3-इंच का डुअल डिस्प्ले सेटअप देखने को मिलेगा, जो बिना किसी एडॉप्टर की आवश्यकता के वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी देता है।
  • 2025 हुंडई वेन्यू SUV, ब्रांड की पहली मेन स्ट्रीम की गाड़ी बन जाएगी जिसमें घुमावदार आकार में 12.3 इंच की दोहरी स्क्रीन वाला नेक्स्ट-जेन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।
  • 2026 वेन्यू के लिए एक नया स्टीयरिंग व्हील भी दिखाया गया है जो इसे एक फ्यूचरस्टिक लुक देता है। इसमें एक व्यवस्थित डैशबोर्ड के साथ-साथ एक स्मार्ट दिखने वाला सेंटर कंसोल भी है।

कार में दमदार सेफ्टी भी मिलेगी

  • सेफ्टी के लिए इसमें 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर वेंटिलेटेड सीटें देखने को मिल सकती हैं। वहीं, OTA अपडेट भी इसका हिस्सा होंगे।
  • स्पाई शॉट्स में एक ऑटो-डिमिंग IRVM और फ्रंट विंडस्क्रीन पर लगे डैशकैम की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। 2026 हुंडई वेन्यू SUV में एक और बड़ा बदलाव लेवल-2 ADAS है।
  • वेन्यू पहले से ही किआ सोनेट के साथ लेवल-1 ADAS प्रदान करता है, लेकिन नया लेवल-2 ADAS सिस्टम किआ साइरोस के साथ शेयर किए जाने की संभावना है।
  • B SUV जैसे बड़े सेगमेंट में लेवल-2 ADAS को शामिल करना है। इसमें इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन वॉच और लेन कीप असिस्ट के साथ-साथ अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर्स भी शामिल कर सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story