2026 Hero Xtreme 160R: लॉन्चिंग से पहले डीलर्स के पास आ गई ये बाइक, जानिए डिजाइन और फीचर्स

लॉन्चिंग से पहले डीलर्स के पास आ गई ये बाइक, जानिए डिजाइन और फीचर्स
X

डीलर्स के पास आ गई ये बाइक

हीरो मोटोकॉर्प की अपडेटेड 2026 एक्सट्रीम 160R डीलरशिप पर पहुंच चुकी है। एक्सट्रीम 160R के MY26 वर्जन को फेसलिफ्ट भी कहा जा सकता है।

2026 Hero Xtreme 160R Reach Showrooms Before Launch: हीरो मोटोकॉर्प की अपडेटेड 2026 एक्सट्रीम 160R डीलरशिप पर पहुंच चुकी है। एक्सट्रीम 160R के MY26 वर्जन को फेसलिफ्ट भी कहा जा सकता है, क्योंकि इसमें एक नया फेसिया मिलता है, जो इसके बड़े भाई एक्सट्रीम 250R से इंस्पायर्ड है। कमाल की बात ये है कि कंपनी ने अभी तक इसे लॉन्च नहीं किया है। यानी लॉन्च से पहले ही इस मोटरसाइकिल के डिजाइन और फीचर्स से पर्दा उठ गया है। चलिए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

2026 एक्सट्रीम 250R 160R का डिजाइन

  • इस मोटरसाइकिल में नया हेडलाइट डिजाइन देख सकते हैं जो एक्सट्रीम 160R को एक मस्कुलर और अपमार्केट लुक देता है।
  • इस मोटरसाइकिल ग्रे कलर और यूनिक ग्राफिक्स दी हैं।नया हेडलाइट कंसोल उस मॉडल से ज्यादा अपमार्केट दिखता है।
  • इसमें गोल्ड शेड में फिनिश किए गए मोटे USD टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क देख सकते हैं। इंजन काउल पर रिवाइज्ड ग्राफिक्स दिए हैं।

2026 एक्सट्रीम 250R 160R के फीचर्स

  • मोटरसाइकिल में नया फ्यूल टैंक, साइड बॉडी पैनल, सिंगल-पीस सीट, ट्यूबी एग्जॉस्ट, LED टेल लाइट और LED टर्न इंडिकेटर दिए हैं।
  • अपडेटेड एक्सट्रीम 250R 160R में इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल मिलता है। जिससे हीरो मोटोकॉर्प क्रूज कंट्रोल फीचर जोड़ पाया है।
  • ये सिस्टम ग्लैमर X और एक्सट्रीम 125R में दिया है। क्रूज कंट्रोल स्विच राइट-हैंड स्विचगियर में इंटीग्रेटेड है। ये कई हीरो मॉडल में आएगा।
  • मोटरसाइकिल के लेफ्ट-हैंड साइड पर नया स्विचगियर भी देख सकते हैं जो नए कलर LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को कंट्रोल करेगा।
  • यह वही क्लस्टर है जो एक्सट्रीम 250R में भी है। अब यह ग्लैमर X, 2026 एक्सट्रीम 125R और 2026 एक्सट्रीम 160R में भी मिलेगा।

2026 एक्सट्रीम 250R 160R का इंजन

  • इसमें 163.2cc सिंगल-सिलेंडर 4V/सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है, जो 16.6 bhp की पीक पावर और 14.6 Nm का टॉर्क देता है।
  • इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें ब्लूटूथ और नेविगेशन, राइड मोड और डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है।
  • इसमें USB पोर्ट अभी भी टाइप-A है, जबकि 2026 एक्सट्रीम 125R और ग्लैमर X में टाइप-C पोर्ट हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story