Ducati Bike: नई कलर थीम में आई डुकाटी स्क्रैम्बलर नाइटशिफ्ट, जानें कीमत और फीचर्स

2026-ducati-scrambler-nightshift launch gets new colour
X

डुकाटी ने अपनी मशहूर Scrambler Nightshift को 2026 मॉडल ईयर के लिए नए Emerald Green कलर में पेश किया है।

2026 डुकाटी स्क्रैम्बलर नाइटशिफ्ट का नया एमर्ल्ड ग्रीन कलर 1970 के दशक की दो और चार-पहिया मोटरस्पोर्ट मशीनों से प्रेरित बताया जा रहा है।

Ducati Bike: सुपरबाइक निर्माता डुकाटी ने अपनी मशहूर Scrambler Nightshift को 2026 मॉडल ईयर के लिए नए Emerald Green कलर में पेश किया है। यह नया शेड बाइक की स्टाइल को और भी प्रीमियम और आकर्षक बनाता है। भारत में इसका लॉन्च अगले साल की दूसरी तिमाही में होगा। आइए इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालते हैं।

Ducati Bike डिजाइन

Scrambler Nightshift का नया Emerald Green कलर 1970 के दशक की दो और चार-पहिया मोटरस्पोर्ट मशीनों से प्रेरित है। कैफे-रेसर स्टाइल सीट पर स्पेशल स्टिचिंग, फ्लैट हैंडलबार और बार-एंड मिरर्स इसे क्लासिक और मॉडर्न लुक का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देते हैं। बाइक को और खास बनाने के लिए इसमें ब्लैक स्पोक व्हील्स, मिनिमल मडगार्ड्स और कॉम्पैक्ट LED इंडिकेटर्स दिए गए हैं, जो इसके स्टाइल को पूरा करते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

इस बाइक में 803cc L-Twin एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 72 bhp पावर और 65.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। Scrambler Nightshift ट्रेलिस फ्रेम पर बनी है और इसमें फ्रंट पर 41mm USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में 18-इंच व्हील्स, राइड-बाय-वायर सिस्टम, दो राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS जैसी स्टैंडर्ड फीचर्स शामिल हैं।

नए अपडेट्स

2026 मॉडल में Ducati ने इस बाइक को नई आठ-प्लेट क्लच के साथ पेश किया है। यह क्लच ज्यादा स्मूथ, कॉम्पैक्ट और हल्की है, जिससे साइड स्पेस बेहतर होता है और राइडर को पैरों के लिए ज्यादा जगह मिलती है। नए अपडेट्स की वजह से यह बाइक अब अपने पुराने मॉडल से लगभग 4 किलोग्राम हल्की हो गई है, जिससे इसकी हैंडलिंग और भी आसान हो गई है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story