Bajaj Pulsar 220: इस मोटरसाइकिल का नया मॉडल शोरूम पहुंचा, जल्दी होगा लॉन्च; फीचर्स की डिटेल आई सामने

इस मोटरसाइकिल का नया मॉडल शोरूम पहुंचा
2026 Bajaj Pulsar 220 Reach Showrooms: बजाज की नई 2026 पल्सर 220F लॉन्च से पहले डीलर्स के पास पहुंचने लगी है। पल्सर 220F अभी भी मार्केट में अपनी एक खास जगह बनाए हुए है। पल्सर 220F का भारतीय मोटरसाइकिल चलाने वालों के साथ एक मजबूत रिश्ता रहा है। यही वजह है कि इसे एक दिलचस्प तरीके से वापस लाया गया। यह अपडेटेड मॉडल अपने साथ नए डिजाइन एलिमेंट्स और नए सेफ्टी फीचर्स लेकर आया है, जो इसे पहले से बेहतर बनाते हैं। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।
नई पल्सर 220 का इंजन
- भले ही ये अपडेटेड मॉडल है, लेकिन इसमें वही 220cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन 2026 पल्सर 220F में भी काम करता रहेगा।
- यह इंजन 20.6 bhp की पीक पावर और 18.55 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।
- उम्मीद है कि इस नई मोटरसाइकिल को19 और 20 दिसंबर के बीच IBW (इंडिया बाइक वीक) के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
नई पल्सर 220 की खास बातें
- नई पल्सर 220F में अपडेटेड ग्राफिक्स, कलर पैलेट और सेफ्टी फीचर्स को अपडेट किया है। शुरुआत के लिए, इसमें दो नए कलर हैं। दोनों कलरवे में ब्लैक बेस कोट है, लेकिन एक में रेड और ग्रे ग्राफिक्स हैं, जबकि दूसरे में कॉपर और ग्रे ग्राफिक्स हैं।
- फ्यूल टैंक पर नए और ज्यादा आकर्षक ग्राफिक्स दिए हैं। ये नए कलरवे और ग्राफिक्स पैटर्न मोटरसाइकिल को एक नया लुक देंगे। यह ध्यान देने वाली बात है कि जब से पल्सर 220 लॉन्च हुई है, तब से इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- मोटा एग्जॉस्ट एंड कैन, क्लिप-ऑन हैंडलबार, मस्कुलर फेयरिंग, खास फ्रंट डिजाइन, फेयरिंग पर लगे ORVMs, स्प्लिट सीटें और दूसरे एलिमेंट्स वैसे ही हैं जैसे पहले थे। कुल मिलाकर ये सभी एलिमेंट इस मोटरसाइकिल को पहले से ज्यादा दमदार बनाते हैं।
नई पल्सर 220 के सेफ्टी फीचर्स
नई बजाज पल्सर 220F में अब डुअल-चैनल ABS मिलता है, जो इसे पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाता है। अब तक इसमें सिर्फ फ्रंट ABS मिलता था और रियर ABS के साथ एक नया सेफ्टी नेट मिलता है, जिससे यूजर्स ज्यादा बेहतर ब्रेक लगा सकते हैं। यह सिस्टम पिछले पहिए को लॉक होने से रोकता है। नई पल्सर 220F में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। यह एक LCD यूनिट है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ ऐप सपोर्ट के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, स्प्लिट सीटें, इल्यूमिनेटेड स्विचगियर और पहले जैसा ही है।
(मंजू कुमारी)
