Suzuki V-Strom SX: 4 नए कलर्स के साथ लॉन्च हुई ये मोटरसाइकिल, कंपनी ने कीमत में नहीं किया कोई बदलाव

4 नए कलर्स के साथ लॉन्च हुई ये मोटरसाइकिल, कंपनी ने कीमत में नहीं किया कोई बदलाव
X

नए कलर्स के साथ लॉन्च हुई ये मोटरसाइकिल

सुजुकी ने अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए V-Strom SX में कई नए कलर्स जोड़े हैं। कंपनी ने इस पॉपुलर क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिल में 4 नए कलर्स जोड़े हैं।

2025 Suzuki V-Strom SX Launch: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए V-Strom SX में कई नए कलर्स जोड़े हैं। दरअसल, कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिल में 4 नए कलर्स जोड़े हैं। हालांकि, इसमें कई नए चेंजेस भी देखने को मिलते हैं। जिसके बाद ये नए डेकल्स और कलर्स कॉम्बिनेशन के साथ पूरी तरह नई नजर आती है। कंपी ने इस मोटरासइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1,98,018 रुपए रखी है। यानी इसकी कीमत रेगुलर मॉडल की तरह ही रखी गई है।

सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स की खास बातें

  • इस मोटरसाइकिल में सिग्नेचर येलो कलर थीम को पूरी तरह बरकरार रखा गया है। वहीं, नए ग्राफिक्स इसे नया लुक देते हैं।
  • इसे अपनी ही फैमिली के V-स्ट्रॉम 800 DI जैसा बना देते हैं। ब्लू और व्हाइट कलर वैरिएंट काफी अट्रैक्टिव नजर आते हैं।
  • बाइक का ब्लैक कलर पुराने ब्लैक ट्रिम जैसा ही नजर आता है, लेकिन डेकल्स देखने में काफी कुछ अलग तरह के दिखते हैं।
  • इस मोटरसाइकिल का ओवरऑल बॉडीवर्क और टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस V-स्ट्रॉम SX से मिलते-जुलते नजर आते हैं।

सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स का इंजन

  • सुजुकी ने इस मोटरसाइकिल में अपने 249cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन को बरकरार रखा है, जो ऑयल-कूल्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
  • ये इंजन जो 26.5 बीएचपी का पावर और 22.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
  • इस मोटरसाइकिल में 19 से 17 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं। वहीं, कम्फर्टनेस के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक दिया है।
  • राइडर की सेफ्टी के लिए ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS को लगाया गया है।

सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स के फीचर्स

  • सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक USB चार्जिंग स्लॉट और पीछे की तरफ लगेज रैक मिलता है।
  • बाइक में रौशन की लिए LED हेडलाइट और LED टेललाइट मिलते हैं, जो रात के समय बेहतर उजाला करता है।
  • इसमें ब्लूटूथ से लैस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है जो मैसेज, कॉल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का अलर्ट देता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story