Sales Report: टू-व्हीलर बिक्री में देसी कंपनियों का दबदबा, जापानी कंपनी की सेल्स में आई गिरावट

टू-व्हीलर बिक्री में देसी कंपनियों का दबदबा, जापानी कंपनी की सेल्स में आई गिरावट
X
टीवीएस मोटर और रॉयल एनफील्ड की जुलाई महीने बिक्री में जबरदस्त बिक्री हुई, जबकि जापानी कंपनी सुजुकी को सेल्स में गिरावट का सामना करना पड़ा है।

Sales Report: देश की प्रमुख टू-व्हीलर कंपनियों ने जुलाई 2025 में अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में फोर-व्हीलर सेगमेंट के बाद अब टू-व्हीलर मार्केट में भी देसी कंपनियों का दबदबा नजर आया है। TVS मोटर और रॉयल एनफील्ड ने इस महीने बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है, जबकि जापानी कंपनी सुजुकी को बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं तीनों कंपनियों के बिक्री प्रदर्शन की पूरी जानकारी।

TVS मोटर की बिक्री

  • TVS मोटर ने जुलाई में कुल 4,56,350 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल जुलाई में हुई 3,54,140 यूनिट्स की तुलना में लगभग 29% अधिक है। दोपहिया वाहन की कुल बिक्री भी 3,39,676 से बढ़कर 4,38,790 यूनिट्स हो गई, जो 29% की वृद्धि दर्शाती है। घरेलू बाजार में बिक्री 2,54,250 यूनिट्स से बढ़कर 3,08,720 यूनिट्स हुई, यानी 21% की बढ़ोतरी हुई है।
  • मोटरसाइकिल सेगमेंट में 25% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि स्कूटर की बिक्री में 42% का शानदार उछाल दर्ज किया गया है। इसके साथ ही, इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बिक्री भी 21,442 यूनिट्स से बढ़कर 23,605 यूनिट्स तक पहुंच गई है। हालांकि कंपनी ने मैग्नेट की उपलब्धता को आने वाले समय में एक चुनौती बताया है।

Royal Enfield की स्थिति

रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने जुलाई में कुल 88,045 मोटरसाइकिलों की बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 31% ज्यादा है। इसके अलावा, निर्यात में भी जबरदस्त वृद्धि हुई है, जहां जुलाई 2025 में कंपनी ने 11,791 यूनिट्स निर्यात कीं, जो पिछले साल जुलाई में 6,057 यूनिट्स से लगभग 95% बढ़ोतरी है। यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है।

Suzuki Motorcycle की बिक्री

जापानी दिग्गज सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने जुलाई में कुल 1,13,600 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। इसमें से 96,029 यूनिट्स घरेलू बाजार में और 17,571 यूनिट्स अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात की गईं। तुलना के लिए, जुलाई 2024 में कंपनी ने कुल 1,16,714 यूनिट्स बेची थीं, जिनमें 1,00,602 यूनिट्स घरेलू और 16,112 यूनिट्स निर्यात शामिल थे। इस प्रकार सुजुकी की कुल बिक्री में मामूली गिरावट आई है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story