Electric Bike: साल के अंत तक भारत में लॉन्च होगी धांसू इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानें डिटेल

साल के अंत तक भारत में लॉन्च होगी धांसू इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानें डिटेल
X
Electric Bike: ज़ेनो मोटरसाइकिल का नया मॉडल इमारा ADV लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह मौजूदा इमारा पर बेस्ड एक एडवेंचर-स्टाइल इलेक्ट्रिक बाइक होगी, जिसकी शुरुआती कीमत ₹1.40 लाख होगी।

Electric Bike: देश का नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप ज़ेनो अब चर्चा में है, जिसने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल इमारा पेश की है। यह मजबूत और यूजर सेंट्रिक बाइक 2025 के अंत तक भारतीय सड़कों पर दिखाई देने लगेगी। इमारा उन यूजर्स के लिए एक व्यावहारिक, टिकाऊ और तकनीकी रूप से उन्नत इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का वादा करती है जो सिटी और सेमी-अर्बन उपयोग के लिए एक भरोसेमंद विकल्प चाहते हैं। साथ ही, BaaS मॉडल और भविष्य के ADV संस्करण से कंपनी की लॉन्ग-टर्म दृष्टि भी स्पष्ट होती है।

कीमत और प्री-ऑर्डर डिटेल्स

ज़ेनो इमारा की शुरुआती कीमत पहले 5,000 ग्राहकों के लिए ₹1 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके बाद कीमत बढ़कर ₹1.19 लाख हो जाएगी। ज़ेनो ने बैटरी-एज़-ए-सर्विस (BaaS) मॉडल भी पेश किया है, जिससे मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत घटकर ₹64,000 हो जाएगी। इस मॉडल में मासिक सब्सक्रिप्शन ₹1,500 से शुरू होगा। ग्राहक ज़ेनो की वेबसाइट पर ₹999 की टोकन राशि देकर इमारा को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

प्रोडक्शन और उपलब्धता

जेनो इमारा का निर्माण ज़ेनो की दिल्ली-एनसीआर स्थित फैक्ट्री में होगा, जिसकी मासिक उत्पादन क्षमता 1,000 यूनिट है। 2025 के अंत में डिलीवरी की शुरुआत बेंगलुरु में होगी और 2026 से यह दिल्ली, मुंबई व टियर-II और टियर-III शहरों तक विस्तार करेगी।

जेनो इमारा के फीचर और डिज़ाइन

Zeno Emara को एक मजबूत कम्यूटर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जिसमें कुछ एडवेंचर मोटरसाइकिल्स जैसी खूबियाँ भी शामिल हैं। इसमें एलईडी हेडलाइट और एडवेंचर-स्टाइल की चोंच, एक 6.3-इंच का डिजिटल डैशबोर्ड, और लंबी एकल सीट दी गई है जो फ्यूल टैंक से लेकर टेल सेक्शन तक फैली हुई है। बाइक में 17-इंच व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर्स मिलेंगे, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिमी और कर्ब वज़न 160 किलोग्राम है। ज़ेनो इसके साथ 100-लीटर रियर स्टोरेज बॉक्स और 30-लीटर लगेज पैनियर जैसे अतिरिक्त एक्सेसरीज़ का विकल्प भी प्रदान करता है।

परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी

जेनो इमारा में मिड-ड्राइव परमानेंट मैग्नेट मोटर दी गई है, जो अधिकतम 8 kW (10.7 bhp) की शक्ति उत्पन्न करती है। यह मोटरसाइकिल 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 7.8 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम गति 90 किमी/घंटा है। इमारा में 30-डिग्री ग्रेडेबिलिटी दी गई है, जिससे यह खड़ी चढ़ाई भी आसानी से तय कर सकती है, और इसकी पेलोड क्षमता 250 किलोग्राम तक है।

बैटरी और चार्जिंग

इमारा में दो बैटरी पैक मिलते हैं, जिनकी कुल क्षमता 4 kWh है और ये LFP सेल तकनीक पर आधारित हैं। बैटरी पर 3.5 लाख किमी की वारंटी है, जबकि BaaS मॉडल में यह अनलिमिटेड होगी। इसकी वास्तविक रेंज 100 किमी तक है। पोर्टेबल चार्जर से बैटरी 5-6 घंटे में और टाइप 6 फास्ट चार्जिंग से 1 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। ज़ेनो के बैटरी स्वैप स्टेशन में 10 बैटरियां होंगी, जो 60-75 मिनट में चार्ज होंगी और स्वैप करने में सिर्फ 25 सेकंड लगेंगे। हालांकि, स्वैप स्टेशनों की संख्या को लेकर अभी जानकारी नहीं दी गई है।

2026 के अंत तक आएगी इमारा ADV

ज़ेनो एक नया मॉडल इमारा ADV लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जो मौजूदा इमारा पर आधारित एक एडवेंचर-स्टाइल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी। इस मॉडल की शुरुआती कीमत ₹1.40 लाख रखी जाएगी, जो पहले 5,000 ग्राहकों के लिए लागू होगी। इमारा ADV में 8 kWh की संयुक्त बैटरी क्षमता होगी, जिसमें जेरी-कैन स्टाइल बैटरी एक्सटेंशन की सुविधा शामिल है। यह मोटरसाइकिल एक अधिक शक्तिशाली 10 kW मोटर से लैस होगी और इसकी अधिकतम गति 100 किमी प्रति घंटा होगी। मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे स्मार्ट फीचर्स भी शामिल होंगे, जो इसे टेक-सेवी राइडर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाएंगे।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story