E-Scooter: यामाहा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में जल्द, जानें लॉन्चिंग डेट और फीचर

E-Scooter: अब तक भारतीय बाजार में यामाहा (Yamaha) की कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं आई है, लेकिन जल्द ही यह बदलने वाला है। जापानी दिग्गज Yamaha भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूटर का कोडनेम RY01 है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी खास बातें...
इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट की स्थिति
पिछले कुछ समय में भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में काफी हलचल रही है। ओला (Ola Electric) की पकड़ थोड़ी कमजोर पड़ी है, जबकि TVS Motor और Bajaj Auto को इसका अच्छा फायदा मिला है। इसी माहौल में यामाहा (Yamaha) के लिए एंट्री करना सही समय माना जा रहा है। वहीं, Honda ने भी अपनी Activa e और QC1 स्कूटर के साथ बाजार में एंट्री कर ली है और Suzuki भी अपनी e-Access पर काम कर रही है, जो जल्द लॉन्च हो सकती है।
यामाहा के इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या खास?
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामाहा अपने इस स्कूटर को भारतीय स्टार्टअप River के साथ मिलकर तैयार कर रही है। दरअसल, यामाहा ने 2024 में River में करीब 40 मिलियन डॉलर (करीब 330 करोड़ रुपए) का निवेश किया है।
- यामाहा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। इसमें स्पोर्टी और प्रीमियम डिजाइन, करीब 4 kWh और 6.7 kW की ड्यूल बैटरी सेटअप, River Indie जैसी परफॉर्मेंस मिलने की संभावना है।
लॉन्चिंग टाइमलाइन क्या होगी?
Yamaha ने इस स्कूटर पर काम शुरू कर दिया है। प्रोडक्शन की शुरुआत सितंबर 2025 तक होने की उम्मीद है। इसे 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा, यामाहा एक नया ग्लोबल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर प्लेटफॉर्म भी डेवलप कर रही है, जिसे 2026 या 2027 तक बाजार में उतारने का प्लान है।
(मंजू कुमारी)