Yamaha India: मुश्किल वक्त में बड़े काम आएगा रोडसाइड असिस्टेंस प्रोग्राम, 5 साल तक रहेगा वैलिड

मुश्किल वक्त में बड़े काम आएगा रोडसाइड असिस्टेंस प्रोग्राम, 5 साल तक रहेगा वैलिड
X
Yamaha India: यामाहा के रोडसाइड असिस्टेंस प्रोग्राम की कीमत मात्र 975 रुपए है, जो पूरे 5 साल के लिए वैलिड रहेगा और ग्राहकों एक बार पैसे भरने पर 5 साल तक रोड इमरजेंसी हेल्प सर्विसेस मिलती रहेंगी।

Yamaha India: यामाहा इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई और उपयोगी सुविधा की घोषणा की है। भारत में 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कंपनी ने 5 साल के रोडसाइड असिस्टेंस (RSA) प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों को मानसिक शांति देना और किसी भी सड़क पर आने वाली आपात स्थिति में सहायता प्रदान करना है। Yamaha का कहना है कि अब हर Yamaha राइडर को इस 5-वर्षीय RSA प्रोग्राम का लाभ मिलेगा।

कितनी होगी कीमत?

इस रोडसाइड असिस्टेंस प्रोग्राम की कीमत केवल ₹975 रखी गई है, जो पूरे 5 साल के लिए वैध है। यानी ग्राहक एक बार शुल्क देकर पूरे पांच साल तक रोड इमरजेंसी के समय Yamaha की सहायता सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को मिलेंगी ये सर्विसेस

टोइंग सर्विस– दुर्घटना या ब्रेकडाउन की स्थिति में, बैटरी जंपस्टार्ट असिस्टेंस, फ्लैट टायर की स्थिति में मदद, रनिंग रिपेयर सर्विस – हल्की-फुल्की तकनीकी समस्याओं के लिए, आपातकालीन मेडिकल असिस्टेंस आदि।

यामाहा की ग्राहक-केन्द्रित पहल

Yamaha की नई सुविधा हाल में लॉन्च किए गए 10-वर्षीय ‘टोटल वारंटी’ प्रोग्राम (2 साल स्टैंडर्ड + 8 साल एक्सटेंडेड वारंटी) की पूरक है। ये दोनों योजनाएं मिलकर यामाहा के ग्राहक-उन्मुख दृष्टिकोण को और भी मजबूती देती हैं। कंपनी का उद्देश्य है कि हर Yamaha राइडर को एक बेहतर, सुरक्षित और भरोसेमंद स्वामित्व अनुभव मिले — चाहे वह किसी भी यात्रा पर क्यों न हो।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story