Yamaha FZS Fi Hybrid: 1 लीटर में पेट्रोल में कितने KM दौड़ती है ये मोटरसाइकिल? डिटेल आ गई सामने

Yamaha FZS Fi Hybrid fuel economy tested: यामाहा (Yamaha) की FZ रेंज लंबे समय से 150cc कम्यूटर स्पेस में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। इसकी लेटेस्ट FZ-S हाइब्रिड बाइक की टेक्नोलॉजी का नया टच जोड़ता है। यह माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी और बेहतर सिटी राइडिंग का वादा करता है। ऐसे में इस बाइक के माइलेज का रियर वर्ल्ड टेस्ट किया गया। हाइब्रिड सेटअप के साथ इस मोटरसाइकिल ने कितना माइलेज दिया, आप भी लेने से पहले जान लीजिए।
सिटी और हाईवे का रिजल्ट
सिटी फ्यूल एफिशिएंसी को नापने के लिए FZ-S हाइब्रिड को अपने सामान्य धीमी गति, स्टॉप-एंड-गो सिटी टेस्ट साइकिल के माध्यम से चलाया। 43.9Km की राइड करने के बाद टैंक को फुल किया। इस दौरान बाइक में 0.85 लीटर फ्यूल आया। यानी इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 51.64kpl थी। फिर सामान्य इंटरसिटी स्थितियों का अनुकरण करते हुए टॉप गियर में स्थिर गति से क्रूज करके बाइक की हाईवे फ्यूल एफिशिएंसी का परीक्षण किया। एक बार फिर पहले पूरी तरह से फ्यूल भराया गया। इस बर 42.9Km की दूरी तय हुई और 0.89 लीटर पेट्रोल खत्म हुआ। इससे हाईवे पर 48.20kpl का फ्यूल एफिशिएंसी का आंकड़ा मिला।
बाइक में 13 लीटर का टैंक दिया
ये आंकड़े बेहतर हैं, खासकर बाइक के स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम के उपयोग को देखते हुए, जो मुख्य रूप से ट्रैफिक में स्टार्ट-स्टॉप कार्यक्षमता का समर्थन करता है। सिस्टम बैकग्राउंड में बिना किसी बाधा के काम करता है, बिना किसी बाधा के सवारी के अनुभव को प्रभावित किए। साइलेंट स्टार्ट फीचर अच्छी तरह से काम करता है और जब भी आप रुकते हैं और न्यूट्रल में होते हैं तो इंजन बंद कर देता है। स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम अकेले ही बम्पर-टू-बम्पर स्टॉप-एंड-गो ट्रैफिक में काफी मात्रा में फ्यूल बचाता है। 13-लीटर के ईंधन टैंक के साथ, FZ-S हाइब्रिड को शहर की सवारी की परिस्थितियों में हाई ट्रिपल-डिजिट रेंज प्रदान करनी चाहिए।
149cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया
इसमें पावरट्रेन के तौर पर 2025 यामाहा FZ-S FI हाइब्रिड में 149cc सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन है जो 12bhp की अधिकतम पावर और 13.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं, बाइक में 140-सेक्शन का बड़ा रियर टायर, सिंगल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, Y-कनेक्ट के साथ पूरी तरह से डिजिटल क्लस्टर और LED हेडलाइट्स शामिल है।
(मंजू कुमारी)