New Car: शाओमी इलेक्ट्रिक सेडान का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और आकर्षक फीचर्स

New Car: शाओमी ने चीन में अपनी नई फ्लैगशिप परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान Xiaomi SU7 Ultra को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। इस हाई-परफॉर्मेंस कार की शुरुआती कीमत RMB 529,900 (लगभग ₹63.24 लाख) रखी गई है। SU7 Ultra दो खास वैरिएंट्स Track Package और एक बेहद एक्सक्लूसिव Nürburgring Limited Edition में पेश की गई है। ट्रैक पैकेज वैरिएंट की कीमत RMB 100,000 अतिरिक्त है, जिससे कुल कीमत RMB 629,900 (करीब ₹75 लाख) हो जाती है। वहीं Nürburgring Limited Edition एक कलेक्टर्स मॉडल है, जिसकी कीमत RMB 814,900 (लगभग ₹97.30 लाख) रखी गई है। यह वैरिएंट 2025 में सिर्फ 10 यूनिट्स के लिए उपलब्ध होगा और कुल उत्पादन को 100 यूनिट्स तक सीमित किया गया है।
दमदार परफॉर्मेंस और इंजन सेटअप
- Xiaomi SU7 Ultra में कंपनी का इन-हाउस डेवलप किया गया ट्राई-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम है, जिसमें दो V8s-सीरीज़ मोटर (प्रत्येक 570 bhp और 635 Nm टॉर्क) और एक V6s-सीरीज़ मोटर (387 bhp) शामिल हैं। कुल मिलाकर इसका पावर आउटपुट 1,527 bhp है। शाओमी के अनुसार, यह कार 0 से 100 किमी/घंटा महज 1.98 सेकंड में, 200 किमी/घंटा 5.96 सेकंड में, और 300 किमी/घंटा की रफ्तार 15.07 सेकंड में पकड़ सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 350 किमी/घंटा से भी ज्यादा है।
- इस वैरिएंट में ट्रैक परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए कई उन्नत फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें हाई-पावर बैटरी पैक, बेहतर कूलिंग और ब्रेकिंग सिस्टम, डुअल-चेंबर एयर स्प्रिंग्स और अडेप्टिव डैम्पर्स शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें 21-इंच के U-शेप्ड फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स, कार्बन फाइबर रूफ और रियर व्हील आर्च दिए गए हैं। शाओमी इसमें Pirelli P ZERO 5th-जनरेशन हाई-परफॉर्मेंस टायर्स के साथ-साथ सेमी-स्लिक TROFEO RS टायर्स का एक अतिरिक्त सेट भी उपलब्ध करवा रही है।
Nürburgring Limited Edition
- यह लिमिटेड एडिशन मॉडल SU7 द्वारा Nürburgring Nordschleife सर्किट पर बनाए गए रिकॉर्ड (7:04.957 मिनट में 20.8 किमी) को सेलिब्रेट करता है। यह दुनिया की सबसे तेज़ प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक कारों में से एक बन गई है।
- इसके एक्सक्लूसिव फीचर्स में ट्रैक पैकेज के सभी एलिमेंट्स के साथ कई प्रीमियम अपग्रेड्स शामिल हैं। इनमें कार्बन फाइबर डुअल-वेंट हुड, रियर स्पॉइलर, और फुल कार्बन फाइबर एक्सटीरियर व इंटीरियर ट्रिम शामिल हैं।
- इसके अलावा, इसमें FIA-प्रमाणित कस्टम कार्बन फाइबर रेसिंग सीटें दी गई हैं जो 6-पॉइंट हार्नेस से लैस हैं, और रियर सीट्स की जगह सेमी रोल-केज लगाया गया है। बेहतर एयरोडायनामिक्स के लिए इसमें कार्बन फाइबर अंडरबॉडी एयरो पैनल दिया गया है, जो 44 किलो तक डाउनफोर्स पैदा करता है।
यह कार शाओमी के EV सेक्टर में तकनीकी क्षमता और परफॉर्मेंस ड्रिवन विज़न का बेहतरीन उदाहरण है।
(मंजू कुमारी)
