New Car: फॉक्सवैगन Golf GTI कार 26 मई को भारत में होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

New Car: फॉक्सवैगन की शानदार कार Golf GTI अब भारत में लॉन्च होने जा रही है, इसे 26 मई को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। खास बात यह है कि इस लिमिटेड एडिशन कार की केवल 150 यूनिट्स ही भारत में उपलब्ध होंगी, और इनकी बुकिंग भी पूरी हो चुकी है।
बुकिंग का खास 3-स्टेप प्रोसेस
Volkswagen India ने इस कार की बुकिंग के लिए एक खास 3-स्टेप प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें पहला स्टेप एक क्विज था, जिसे पास करना जरूरी था। अब कंपनी ने इस कार की बुकिंग बंद कर दी है।
Golf GTI की दमदार परफॉर्मेंस
Golf GTI सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं बल्कि परफॉर्मेंस में भी बेहतरीन है। यह कार 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 261bhp पावर और 370Nm टॉर्क देता है। इसमें 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है, जो इसे महज 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम बनाता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा (इलेक्ट्रॉनिक रूप से लिमिटेड) है।
कीमत का अनुमान
भारत में Volkswagen Golf GTI की कीमत करीब 50 लाख रुपये के आस-पास रहने का अनुमान है।
बुकिंग प्रक्रिया के स्टेप्स
स्टेप 1: बुकिंग की शुरुआत एक क्विज से हुई, जिसमें GTI से जुड़े 5 सवाल पूछे गए। कम से कम 4 सही जवाब देने पर ही अगला स्टेप खुलता था। यह तरीका केवल असली कार प्रेमियों को ही आगे बढ़ने का मौका देता था।
स्टेप 2: क्विज पास करने के बाद 2,65,370 रुपये की बुकिंग राशि जमा करनी होती थी। ध्यान रहे, इस भुगतान के लिए केवल 15 मिनट का समय दिया गया था, जिसमें कार का कलर भी चुनना जरूरी था।
स्टेप 3: पेमेंट सफल होते ही आपका नाम रिजर्व लिस्ट में जुड़ जाता था। लेकिन इस लिस्ट में नाम होना फाइनल बुकिंग नहीं माना जाएगा। Volkswagen ने साफ किया है कि लिमिटेड एडिशन होने के कारण केवल चुनिंदा खरीदारों को ही यह कार मिल पाएगी।
इस प्रकार, Volkswagen Golf GTI भारत में एक अनोखे और सीमित संस्करण के रूप में आ रही है, जो अपनी परफॉर्मेंस और एक्सक्लूसिविटी दोनों के लिए खास है।
(मंजू कुमारी)