New Car: फॉक्सवैगन ने भारत में लॉन्च की धांसू हैचबैक Golf GTI, जानें कीमत और फीचर्स

फॉक्सवैगन ने भारत में लॉन्च की धांसू हैचबैक Golf GTI, जानें कीमत और फीचर्स
X
New Car: फॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई भारत में सीबीयू के रूप में आती है, और इसमें प्रदर्शन-केंद्रित पावरट्रेन और स्पोर्टी डिज़ाइन फीचर शामिल हैं। गोल्फ जीटीआई की कीमत भारत में ₹53 लाख रखी गई है।

New Car: जर्मन प्रमुख कार निर्माता फॉक्सवैगन ने अपनी परफॉर्मेंस हैचबैक Golf GTI Mk8.5 को ऑफिशियली भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹53 लाख रखी गई है। यह फॉक्सवैगन की अब तक की सबसे महंगी पेशकश है जो भारत में बिक रही है। यह कार CBU (कंप्लीटली बिल्ट यूनिट) के रूप में लाई गई है और पहले बैच की 150 यूनिट्स पहले ही बुक हो चुकी हैं। कंपनी ने यह भी बताया है कि मांग के आधार पर अतिरिक्त 100 यूनिट्स और मंगाई जाएंगी।

Volkswagen Golf GTI में क्या खास?

Golf GTI गोल्फ़, वोक्सवैगन बीटल की उत्तराधिकारी है। भारत में यह कार चार कलर ऑप्शन के साथ मिलेगी। इसमें 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 265hp और 370Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह नई फॉक्सवैगन टिगुआन आर लाइन SUV में भी काम करती है। TSI मोटर को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है जो आगे के पहियों को पावर भेजता है। खासतौर से हॉट हैच में इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित फ्रंट-एक्सल डिफरेंशियल लॉक भी मिलता है।

एक्सेलररेशन: 5.9 सेकंड में पकड़ लेगी 100 की स्पीड

नई गोल्फ को 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में केवल 5.9 सेकंड लगते हैं और इसकी मैक्सिमम स्पीड इलेक्ट्रॉनिक रूप से 250 किमी प्रति घंटे तक सीमित है। बता दें कि भारत में इस कार की प्रतिद्वंद्वी मिनी कूपर एस को 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में 6.6 सेकंड लगते हैं और यह 242 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाती है।

फॉक्सवैगन गोल्फ GTI डिज़ाइन और कलर

VW राउंडेल अप फ्रंट इल्युमिनेटेड है और मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स एक पतली DRL स्ट्रिप से जुड़ी हुई हैं। बम्पर को स्टैंडर्ड गोल्फ की तुलना में स्पोर्टी डिज़ाइन मिला है और इसके दोनों ओर X-आकार की LED फ़ॉग लाइट हैं। नोज पर एक स्लीक रेड स्ट्रिप लगी है और ग्रिल पर GTI बैज मौजूद है। फ्रंट और टेलगेट पर GTI बैज हैं। गोल्फ GTI 18-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील पर चलती है और इसमें रेड ब्रेक कैलीपर्स हैं। LED टेल-लाइट्स को स्मोक्ड-आउट ट्रीटमेंट मिलता है। रीयर में अन्य हाइलाइट्स में एक मेन रूफ स्पॉइलर और दो एग्जॉस्ट टिप्स शामिल हैं। गोल्फ GTI ग्रेनेडिला ब्लैक, किंग्स रेड, मूनस्टोन ग्रे और ओरिक्स व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

गोल्फ GTI इंटीरियर और सेफ्टी फीचर

गोल्फ Mk 8.5 में फिक्स्ड फ्रंट हेडरेस्ट पर लाल रंग में ‘GTI’ स्टिचिंग के साथ स्पोर्ट्स सीटें और बीच में सिग्नेचर टार्टन इंसर्ट हैं। इसमें लाल GTI क्लैस्प के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील भी है, और डिस्प्ले पेयर में 12.9 इंच की टचस्क्रीन और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। एक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, तीन-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, 30-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग और हीटेड फ्रंट सीटें भी मिल रही हैं।

लेवल 2 ADAS और 7 एयरबैग शामिल

सुरक्षा के मोर्चे पर, भारत में गोल्फ़ 7 एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX एंकर और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-चेंज असिस्ट और रियर ट्रैफ़िक अलर्ट जैसी सुविधाओं के साथ लेवल 2 ADAS के साथ आती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story