Driving Tips: ओवरटेक करते समय क्या सावधानी बरतें? जानें हाईवे पर गाड़ी चलाने के जरूरी नियम

Driving Tips: आजकल हाईवे पर सड़क हादसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। तेज रफ्तार और लापरवाही से की गई छोटी गलतियां भी बड़े एक्सीडेंट का कारण बन जाती हैं। इन्हीं आम गलतियों में से एक है — गलत साइड से ओवरटेक करना। हाईवे पर अक्सर लोग जल्दबाज़ी में सामने वाली गाड़ी को बाएं साइड से ओवरटेक कर लेते हैं, जो न केवल गलत है बल्कि खतरनाक भी। आइए जानें भारत में ओवरटेकिंग को लेकर बने नियम और यह कि किस साइड से ओवरटेक करना सुरक्षित होता है।
भारत में ओवरटेकिंग के नियम
हाईवे पर गाड़ियां आमतौर पर तेज़ गति से चलती हैं। ऐसे में ज़रा सी चूक भी भारी पड़ सकती है क्योंकि रिएक्ट करने के लिए समय बहुत कम होता है। भारत सरकार ने सड़कों पर सुरक्षित ड्राइविंग के लिए ओवरटेकिंग का स्पष्ट नियम बनाया है, लेकिन जानकारी के अभाव या जल्दबाज़ी में कई चालक इसका पालन नहीं करते।
कौन-सी साइड से ओवरटेक करना सही है?
- भारत में ड्राइविंग लेफ्ट हैंड ट्रैफिक सिस्टम पर आधारित है यानी वाहन सड़क के बाएं किनारे चलते हैं। इसलिए, किसी भी वाहन को दाईं ओर से ही ओवरटेक करना सुरक्षित और नियम के अनुसार माना जाता है।
- इसका एक कारण यह है कि अधिकतर गाड़ियों की ड्राइविंग सीट दाईं ओर होती है, और दाईं ओर का रियर-व्यू मिरर ड्राइवर के सबसे करीब होता है। इस कारण, ड्राइवर को दाईं ओर से आने वाले वाहनों की बेहतर जानकारी रहती है, जिससे ओवरटेकिंग अधिक सुरक्षित होती है।
ओवरटेक करते समय क्या सावधानी बरतें?
* ओवरटेक करने से पहले इंडिकेटर का इस्तेमाल करें या हाई बीम/फ्लैश करके सामने वाले ड्राइवर को संकेत दें।
* तभी ओवरटेक करें जब सामने से कोई गाड़ी न आ रही हो और जगह पर्याप्त हो।
* ओवरटेक करने के बाद जल्दबाजी में सामने न कटें — पहले पर्याप्त दूरी बनाएं।
* गीली या फिसलनभरी सड़क पर ओवरटेक करने से बचें।
सही साइड से ओवरटेक न केवल कानून का पालन करना है, बल्कि यह आपकी और दूसरों की जान की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है।
(मंजू कुमारी)
