Car Insurance: आंधी-तूफान में पेड़ गिरने पर गाड़ियों को हुआ नुकसान, ऐसे मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम?

आंधी-तूफान में पेड़ गिरने पर गाड़ियों को हुआ नुकसान, ऐसे मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम?
X
Car Insurance: आंधी-तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं से कार को हुए नुकसान की भरपाई के लिए कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी लेना फायदेमंद है। सही पॉलिसी का चुनाव भविष्य की मुसीबतों से बचाएगा।

Car Insurance: इन दिनों उत्तर भारत में तेज आंधी और बारिश का दौर जारी है। इस मौसम में अक्सर पेड़ तेज हवाओं के कारण उखड़कर सड़कों पर गिर जाते हैं, जिससे खड़ी हुई गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचता है। कई बार तो पेड़ों की मोटी शाखाएं सीधे गाड़ियों पर गिर जाती हैं, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या ऐसी स्थिति में इंश्योरेंस कंपनी नुकसान की भरपाई करती है? आइए जानते हैं।

कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस देता है व्यापक सुरक्षा

अगर आपके पास कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो आप प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान के लिए क्लेम कर सकते हैं। इसमें आंधी-तूफान, भारी बारिश, भूकंप, लैंडस्लाइड जैसी आपदाओं से वाहन को होने वाला नुकसान शामिल होता है। इसके तहत पेड़ गिरने जैसी घटनाओं में वाहन को हुए नुकसान की भरपाई की जा सकती है।

कार इंश्योरेंस में इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां बारिश, तूफान या बाढ़ जैसी घटनाएं आम हैं, तो केवल बेसिक इंश्योरेंस के बजाय कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी लेना ही बेहतर होता है। साथ ही ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर और इंजन प्रोटेक्शन कवर जैसे ऐड-ऑन भी लेना चाहिए, क्योंकि स्टैंडर्ड पॉलिसी में इंजन को पानी से होने वाला नुकसान कवर नहीं किया जाता। ऐड-ऑन कवर होने पर आप ज्यादा से ज्यादा क्लेम ले सकते हैं।

पॉलिसी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें

किसी भी इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने से पहले उसके शर्तें और कवरेज की पूरी जानकारी जरूर लें। यह सुनिश्चित करें कि पॉलिसी किन-किन तरह के नुकसानों को कवर करती है ताकि क्लेम करते समय किसी तरह की दिक्कत न हो।

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस– सीमित सुरक्षा

अगर आपके पास केवल थर्ड पार्टी इंश्योरेंस है, तो यह आपकी गाड़ी के नुकसान को कवर नहीं करता। यह पॉलिसी केवल किसी अन्य व्यक्ति या वाहन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए होती है। नई गाड़ी खरीदते समय थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना अनिवार्य होता है, लेकिन यह सीमित सुरक्षा प्रदान करता है।

अगर आप चाहते हैं कि आंधी-तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं में आपकी गाड़ी को हुए नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करे, तो कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी लेना जरूरी है। साथ ही, ज़ीरो डेप्रिसिएशन और इंजन प्रोटेक्शन जैसे ऐड-ऑन कवर लेकर आप अपने इंश्योरेंस को और मजबूत बना सकते हैं। सही पॉलिसी चुनकर आप भविष्य की अनचाही मुसीबतों से खुद को बचा सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story