Ultraviolette Shockwave: देखते ही देखते 7000 लोगों ने बुक कर डाली ये इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए नाम और फीचर्स

Ultraviolette Shockwave Garners Over 7,000 Bookings Since Launch: भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कुछ मॉडल ऐसे हैं जो चुपके-चुपके अपनी पॉपुलैरिटी का ग्राफ बढ़ा रहे हैं। इस लिस्ट में एक नाम अल्ट्रावॉयलेट शॉकवेव (Ultraviolette Shockwave) का भी है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को मार्च में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद अब तक इसे 7000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। इस इलेक्ट्रिक एंड्यूरो मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1.75 लाख रुपए है। इसकी डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है।
स्पेशल प्राइस ऑफर को बढ़ाया
लॉन्च के समय अल्ट्रावॉयलेट ने पहले 1,000 ग्राहकों के लिए 1.50 लाख रुपए एक्स-शोरूम की स्पेशल प्राइस रखी गई थी। बाद में इस ऑफर को अगले 1,000 खरीदारों के लिए भी बढ़ा दिया गया। जिसके बाद कंपनी ने इसकी मूल कीमत लागू की। यानी पहले 2000 ग्राहकों को 25000 रुपए का फायदा हुआ था। कंपनी का दावा है कि अल्ट्रावायलेट शॉकवेव में 165km की दमदार IDC रेंज मिलती है। ये 0-60km/h की स्पीड मात्र 2.9 सेकेंड में पकड़ सकती है।
सिंगल चार्ज पर 165Km की रेंज
अल्ट्रावायलेट ने अपनी इस शॉकवेव ऑफरोड एंड्यूरो मोटरासइकिल को नए लाइटवेट प्लेटफॉर्म पर बनाया है, जो इसे सड़क और ऑफ-रोड दोनों के लिए एक बेहतरीन बाइक बनाता है। यह सिर्फ एक ट्रैक-ओनली बाइक नहीं है, बल्कि लीगल स्ट्रीट-यूज के लिए भी तैयार की गई है। इस बाइक में 14.5bhp इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसे 4kWh बैटरी पैक से जोड़ा गया है। इसकी IDC रेंज 165km है, जिससे यह डेली की सवारी के लिए भी एक अच्छा विकल्प बन जाता है। इसकी टॉप स्पीड 120km/h की है। इसका बॉडी वेट हल्का और स्ट्रॉन्ग 120kg का है।
डुअल-चैनल ABS भी दिया
अल्ट्रावायलेट की इस शॉकवेव ऑफरोड एंड्यूरो मोटरसाइकिल में सेफ्टी और कंट्रोल के लिए कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 4 ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स दिए गए हैं। इसमें स्विचेबल डुअल-चैनल ABS, 6 लेवल डायनामिक रीजेनरेशन, 19/17-इंच वायर स्पोक व्हील्स और डुअल पर्पज टायर्स मिलते हैं। शॉकवेव को दो स्टाइलिश कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें कॉस्मिक ब्लैक (Cosmic Black) और फ्रॉस्ट व्हाइट (Frost White) कलर ऑप्शन दिया गया है।
2026 से शुरू होगी डिलीवरी
इस शानदार इलेक्ट्रिक शॉकवेव ऑफरोड एंड्यूरो बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप इसे ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही से शुरू होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ओला रोडस्टर, रिवोल्ट RV400, ओबेन रोर, कोमाकी रेंजर, मैटर ऐरा जैसे मॉडल से होगा।
(मंजू कुमारी)
