Safety Gear: दोपहिया वाहन चालकों के लिए 3 बड़े सेफ्टी गियर्स, हर राइडर को रखते हैं सुरक्षित

दोपहिया वाहन चालकों के लिए 3 बड़े सेफ्टी गियर्स, हर राइडर को रखते हैं सुरक्षित
X
Safety Gear: बाइक राइडिंग करते समय हेलमेट सबसे जरूरी और बुनियादी सेफ्टी गियर होता है। इसलिए हमेशा ISI मार्क वाला ओरिजनल और प्रमाणित हेलमेट ही इस्तेमाल करना चाहिए।

Safety Gear: मौसम की मार सबसे ज्यादा असर टू-व्हीलर चालकों पर डालती है। गर्मी, सर्दी या बारिश—हर मौसम में दोपहिया वाहन चलाना चुनौतीपूर्ण होता है। साथ ही, सड़क हादसों में भी सबसे ज्यादा खतरा इन्हीं राइडर्स को होता है। ऐसे में सेफ्टी गियर्स न केवल मौसम से सुरक्षा देते हैं बल्कि दुर्घटना की स्थिति में जान-माल की हानि से भी बचाते हैं। आइए जानते हैं, तीन ज़रूरी सेफ्टी गियर के बारे में, जो हर राइडर को यूज करना चाहिए।

1. ISI मार्क वाला हेलमेट

राइडिंग के दौरान सबसे जरूरी और बुनियादी सुरक्षा गियर हेलमेट होता है। लेकिन ध्यान रखें कि सिर्फ कोई भी हेलमेट पहनना पर्याप्त नहीं होता, बल्कि हमेशा ISI मार्क वाला ओरिजनल और प्रमाणित हेलमेट ही इस्तेमाल करना चाहिए। नकली या घटिया क्वालिटी के हेलमेट दुर्घटना के समय टूट सकते हैं और आपकी सुरक्षा करने के बजाय गंभीर चोट का कारण बन सकते हैं। इसलिए हेलमेट खरीदते समय उसमें ISI मार्क जरूर देखें, साथ ही रसीद और वारंटी कार्ड लेना न भूलें ताकि उसकी असलियत और गुणवत्ता की पुष्टि हो सके। एक अच्छा ब्रांडेड और सेफ्टी स्टैंडर्ड वाला हेलमेट आपको आमतौर पर ₹800 से ₹1000 की कीमत में बाजार में आसानी से मिल जाता है।

2. सेफ्टी जैकेट

सेफ्टी जैकेट राइडिंग के दौरान आपके शरीर को गंभीर चोटों से बचाने में अहम भूमिका निभाता है। एक्सीडेंट की स्थिति में जैकेट में लगी स्पेशल पैडिंग और मजबूत मटेरियल शरीर पर सीधे प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं। इसलिए बाइक या स्कूटर चलाते समय हमेशा एक ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी का जैकेट पहनना चाहिए। ऐसे जैकेट्स की शुरुआती कीमत करीब ₹2,500 से होती है और यह लंबे समय तक सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसके साथ ही, राइडिंग करते समय चप्पल पहनने से बचें और हमेशा मजबूत, बंद जूते पहनें ताकि पैरों की भी पूरी सुरक्षा हो सके।

3. सेफ्टी ग्लव्स

ग्लव्स केवल धूल-मिट्टी से हाथों को बचाने के लिए नहीं होते, बल्कि राइडिंग के दौरान हाथों को स्क्रैच, कट और अन्य चोटों से भी सुरक्षित रखते हैं। एक अच्छी ग्रिप और प्रोटेक्शन के लिए हमेशा मजबूत मटेरियल से बने और सही फिटिंग वाले ग्लव्स का इस्तेमाल करें। इन्हें पहनने से न केवल हाथ सुरक्षित रहते हैं, बल्कि राइडिंग में नियंत्रण भी बेहतर बना रहता है। ग्लव्स की कीमत आमतौर पर ₹500 से शुरू होती है, और इन्हें खरीदते समय अपने हाथों के साइज का खास ध्यान रखें—वे न तो बहुत टाइट हों और न ही ढीले, ताकि लंबे समय तक पहनने में आरामदायक रहें।

इन तीनों सेफ्टी गियर्स का इस्तेमाल करके आप न केवल खुद को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि एक ज़िम्मेदार राइडर के तौर पर उदाहरण भी पेश कर सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story