New Scooter: TVS ने बाजार में उतारा Jupiter 125 का नया वेरिएंट, जानें कीमत और फीचर में क्या है खास?

TVS ने बाजार में उतारा Jupiter 125 का नया वेरिएंट, जानें कीमत और फीचर में क्या है खास?
X
New Scooter: टीवीएस ने अपने लोकप्रिय स्कूटर Jupiter 125 के नए वेरिएंट के लाइन-अप में केवल नए रंग और फीचर शामिल किए हैं। बाकी डिज़ाइन और परफॉरमेंस अन्य वेरिएंट के समान ही है।

New Scooter: TVS मोटर कंपनी ने अपने पॉपुलर स्कूटर Jupiter 125 का नया वेरिएंट DT SXC भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट की कीमत ₹88,942 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। Jupiter 125 अब कुल चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें सबसे टॉप वेरिएंट SmartXonnect की कीमत ₹92,001 है।

TVS Jupiter 125 DT SXC वेरिएंट में नया क्या है?

जूपिटर नए वेरिएंट की कीमत मिड-स्पेक डिस्क वेरिएंट से 3,500 रुपये ज़्यादा है, और इसमें कलर LCD जैसे नए फीचर शामिल किए गए हैं जो ब्लूटूथ के अनुकूल है और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस वेरिएंट में दो नए डुअल-टोन रंग (आइवरी ब्राउन और आइवरी ग्रे) भी दिए गए हैं। मैकेनिकली इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसलिए इसमें वही 124cc इंजन लगा है जो 6,500rpm पर 8.5hp (असिस्ट के साथ) और 4,500rpm पर 11.1Nm (असिस्ट के साथ) का पीक आउटपुट देता है।

नए जूपिटर स्कूटर की इतनी होगी कीमत?

TVS Jupiter 125 DT SXC के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर भी मिलेंगे। इसका वजन 108 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 163mm है। जुपिटर में 33 लीटर अंडरसीट स्टोरेज और फ्रंट में दो लीटर एक्स्ट्रा स्टोरेज भी मिलेगा। फिलहाल, यह वेरिएंट TVS के जुपिटर लाइन-अप में अपर मिड-टियर पर है और इसकी कीमत रेंज-टॉपिंग स्मार्टएक्सकनेक्ट वेरिएंट से 3,000 रुपए कम है।

जुपिटर 125 का मुकाबला किससे है?

नया Jupiter 125 DT SXC उन ग्राहकों के लिए खास है जो स्टाइल, स्मार्ट फीचर्स और आरामदायक राइडिंग का कॉम्बिनेशन चाहते हैं। ब्लूटूथ और कलर TFT जैसे फीचर्स इसे आधुनिक विकल्प बनाते हैं, जबकि इसकी कीमत इसे टॉप वेरिएंट से थोड़ी किफायती भी बनाती है। जुपिटर 125 का मुकाबला सुजुकी एक्सेस 125, हीरो डेस्टिनी 125, होंडा एक्टिवा 125 और यामाहा फसिनो से है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story