Triumph Bike: ट्रायम्फ स्पीड T4 में जुड़ा नया कलर ऑप्शन, अब ग्राहकों को मिलेंगे 5 आकर्षक विकल्प

Triumph Bike: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी लोकप्रिय रेट्रो-स्टाइल प्रीमियम मोटरसाइकिल स्पीड T4 को एक नए कलर ऑप्शन ‘बाजा ऑरेंज’ में पेश किया है। इस नई कलर स्कीम में फ्यूल टैंक पर डुअल-टोन ऑरेंज और ग्रे फिनिश दी गई है, जो ट्रायम्फ की T4 लाइनअप की मौजूदा लिवरी स्टाइल को बरकरार रखती है।
ट्रायम्फ बाइक के अपडेटेड वेरिएंट की कीमत ₹2.05 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह मोटरसाइकिल 398cc के रिट्यून पेट्रोल इंजन से लैस है। नए कलर के जुड़ने के साथ अब यह बाइक कुल 5 रंग विकल्पों में उपलब्ध हो गई है। हालांकि, रंग के अलावा बाइक में कोई मैकेनिकल या फीचर अपडेट नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही इंटीग्रेटेड LCD स्क्रीन दिया गया है।
फीचर्स और स्टाइलिंग
स्पीड T4, ट्रायम्फ की स्पीड 400 मोटरसाइकिल पर बेस्ड है और इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस बाइक में नए ग्राफिक्स के साथ फ्यूल टैंक, बार-एंड मिरर्स, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और 17-इंच के अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। साथ ही, इसमें इंटीग्रेटेड LCD डिस्प्ले भी दिया गया है। राइडिंग को आरामदायक बनाने के लिए बाइक में मोटी फोम वाली सीट, हाई-प्रोफाइल रेडियल टायर और एडजस्टेबल ब्रेक व क्लच लीवर भी मौजूद हैं, जो इसे एक बेहतरीन रोज़ाना और वीकेंड राइडिंग विकल्प बनाते हैं।
इन मोटरसाइकिलों से है मुकाबला
ट्रायम्फ स्पीड T4 सीधे रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411, गुरिल्ला 450, हार्ले डेविडसन X440, और जावा 42 FJ 350 जैसी नियो-रेट्रो रोडस्टर्स से मुकाबला करती है।
(मंजू कुमारी)
