Triumph Speed 400: इस मोटरसाइकिल को खरीदने पर ₹7600 की फ्री एक्सेसरीज, 31 जुलाई तक मिलेगा ग्राहकों को फायदा

Triumph Speed 400 Available With Free Accessories: ट्रायम्फ ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल स्पीड 400 पर एक शानदार डिस्काउंट का अनाउंसमेंट किया है। दरअसल, कंपनी इस महीने यानी जुलाई में इस मोटरसाइकिल को खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री एक्सेसरीज दे रही है। इस एक्सेसरीज की कीमत 7,600 रुपए है। ट्रायम्फ मॉडर्न क्लासिक की एनिवर्सिरी मंथ को सेलिब्रेट करने के लिए यह ऑफर लाई है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 जुलाई, 2025 तक मिलेगा। इस ऑफर के तहत फ्री एक्सेसरीज में लोअर इंजन गार्ड, नी पैड, विंडस्क्रीन और टैंक पैड शामिल हैं। इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 2.46 लाख रुपए है।
ट्रायम्फ स्पीड 400 के फीचर्स
ट्रायम्फ ने स्पीड 400 मोटरसाइकिल को बीते साल सितंबर में अपडेट किया था। कंपनी ने इस में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स जोड़े। साथ ही, इसमें नए कलर्स को शामिल किया। इस अपडेट से इसकी कीमत में 6,000 रुपए का इजाफा भी हुआ था। कंपनी ने इसके टायर्स में चेंजेस किए थे। स्पीड 400 अब व्रेडेस्टीन टायर के साथ आती है, जिसमें पहले की तुलना में मोटी साइडवॉल हैं। वे 110/80-R17 और 150/70-R17 हैं। पहले टायर का साइज 110/70-R17 और 150/60-R-17 था।
बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ गया
नए टायर के चलते इसकी सीट की ऊंचाई बढ़ गई है। साथ ही, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी बेहतर हो गया है। बाइक को थोड़ा लंबा स्टांस भी मिला है। इसके अलावा, स्पीड 400 में अब नई सीट भी मिलेगी, जो पहले की तुलना में 10mm अधिक फोम पैडिंग के साथ आती है। हालांकि, ट्रायंफ का कहना है कि उसने एक्स्ट्रा पैडिंग के बावजूद समान ग्राउंड रीच सुनिश्चित करने के लिए सीट को फिर से प्रोफाइल किया है।
ट्रायम्फ स्पीड 400 Vs राइवल
फीचर्स के मामले में स्पीड में अब स्टैंडर्ड तौर पर एडजस्टेबल हैंड लीवर दिए गए हैं। बात करें स्पीड 400 के कलर ऑप्शन की तो इसे अब 4 नए रंग ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें से कुछ में एग्जॉस्ट सिस्टम पर ब्लैक-आउट फिनिश है जो पहले नहीं दिया जाता था। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला KTM 390 डुके, BMW G 310 R, होंडा CB300R, हार्ले-डेविडसन X440 और रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 जैसे मॉडल से होता है।
(मंजू कुमारी)